Home मनोरंजन हंसी का घर बना सनसनी का ठिकाना; कपिल शर्मा के ‘Kap’s Cafe’ में फायरिंग से मचा हड़कंप

हंसी का घर बना सनसनी का ठिकाना; कपिल शर्मा के ‘Kap’s Cafe’ में फायरिंग से मचा हड़कंप

by Jiya Kaushik
0 comment

Kap’s Cafe Firing: जहां एक तरफ कपिल शर्मा का यह नया कैफे कनाडा में एक ट्रेंडी अड्डा बनता दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर फायरिंग की घटना ने सभी को चौंका दिया है.

Kap’s Cafe Firing: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का कनाडा में खुला नया कैफे ‘कैप्स कैफे’ सुर्खियों में आ गया है. लेकिन इस बार चर्चा कॉफी या इंटीरियर की नहीं, बल्कि आतंकी हमले की वजह से हो रही है. लॉन्च के सिर्फ सात दिन बाद ही इस कैफे में अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल कैफे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कपिल शर्मा की टीम इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान जल्द जारी कर सकती है. कह सकते हैं,“हंसी का कैफे अब हकीकत में सीरियस हो गया है.”

7 दिन पहले खुला, अब बन गया सुर्खियों का केंद्र

27 जून को कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा के सरे इलाके में अपने नए कैफे का उद्घाटन किया था. उन्होंने इसे “फैशन, स्वाद और सुकून का ठिकाना” बताया था. कैफे के लॉन्च के तुरंत बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी थीम और डेकोर की जमकर तारीफ हो रही थी.

अचानक हुई फायरिंग, आतंकी ने ली जिम्मेदारी

शुक्रवार शाम कैफे के बाहर गोलियां चलने की खबर से हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है, जो NIA का मोस्ट वांटेड है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों से नाराज था फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कैफे के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

कैसा है ‘कैप्स कैफे’ का थीम और इंटीरियर?

‘कप्स कैफे’ का इंटीरियर विंटेज और क्लासी वाइब से भरपूर है.
• दीवारों पर पेस्टल पिंक और सफेद रंग की मोटिफ
• छत से लटका विंटेज झूमर
• बेबी पिंक रंग के सोफे और पर्दे
• फूलों की खूबसूरत फोटो वॉल

यह कैफे ना सिर्फ एक खाने की जगह है, बल्कि एक इंस्टाग्रामेबल लोकेशन बन चुका है.

कैसा है मेन्यू?

यहां कॉफी के अलावा, स्वाद का भी भरपूर ख्याल रखा गया है.
• एस्प्रेसो, लैटे, कैपुचिनो जैसे क्लासिक ऑप्शन
• लेमन पिस्ता केक, फ्रुजी ब्राउनी, डोनट्स, पेस्ट्रीज
• साथ ही, स्पेशल बेकरी आइटम्स भी मौजूद हैं

सोशल मीडिया पर वायरल

कैफे के ओपनिंग डे से ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इंस्टाग्राम पर कैफे की स्टोरीज में लोगों की भीड़, मस्ती और मेहमाननवाज़ी की झलक देखने को मिली. एक स्टोरी में कैफे के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “हम इस अद्भुत उपस्थिति के लिए आभारी हैं. आप सभी के धैर्य का धन्यवाद.”

यह भी पढ़ें: स्टेज से किचन तक, कनाडा में खुला कपिल शर्मा का ‘The Kaps Cafe’, पत्नी गिन्नी के साथ मिलकर शुरू किया नया कारोबार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?