Printed Salwar Suit: प्रिंटेड सलवार सूट अब सिर्फ सिंपल आउटफिट नहीं रह गए हैं, बल्कि ये लड़कियों की पर्सनालिटी का हिस्सा बन चुके हैं. आप भी देखें ये 6 प्रिंटेड सूट जो आपके लुक को बना देंगे खास.
11 July, 2025
Printed Salwar Suit: भारतीय महिलाओं के ट्रेडिशनल वियर में सलवार सूट का अपना अलग ही जलवा है. वहीं, जब बात हो प्रिंटेड सलवार सूट्स की, तो ये आउटफिट सिर्फ कंफर्टेबल ही नहीं बल्कि, ट्रेंडी भी होते हैं. बदलते फैशन ट्रेंड्स में अब सिंपल प्रिंट्स को नया लुक देकर आप भी स्टाइलिश दिख सकती हैं. चाहे ऑफिस हो, कॉलेज, कैज़ुअल आउटिंग या कोई फंक्शन, ये खूबसूरत प्रिंटेड सलवार सूट हर मौके के लिए परफेक्ट लगते हैं. ऐसे में आप भी इन 6 बेहतरीन और लेटेस्ट प्रिंटेड सलवार सूट डिज़ाइन्स पर एक नज़र डाल लें.

फ्लोरल प्रिंटेड कॉटन सूट
फूलों वाला ये डिज़ाइन समर सीजन के लिए बेस्ट है. लाइटवेट कॉटन फैब्रिक और सॉफ्ट कलर कॉम्बिनेशन इन सूटों को ऑफिस और डेली वियर के लिए आइडियल बनाते हैं.

ब्लॉक प्रिंट सूट सेट
हाथ से बने ब्लॉक प्रिंट्स का चार्म और ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता. ये सूट ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देते हैं. खासतौर पर दुपट्टे पर किया गया ब्लॉक वर्क इन सूटों को और खास बनाता है.

एब्सट्रैक्ट प्रिंट सलवार सूट
यंग और ट्रेंडी लुक चाहने वाली लड़कियों के लिए ये डिज़ाइन परफेक्ट है. कलर्स और शेप्स का खूबसूरत कॉम्बिनेशन इस प्रिंट को अलग बनाता है. इस सूट को सिंपल एक्सेसरीज़ के साथ पहनकर आपको भी स्टाइलिश लुक मिल सकती है.
यह भी पढ़ेंः मल्टीकलर साड़ियां बनीं बॉलीवुड हसीनाओं का नया स्टाइल स्टेटमेंट, फैशन लवर्स की बन चुकी हैं पहली पसंद

डिजिटल प्रिंटेड जॉर्जेट सूट
शादी या पार्टी जैसे खास मौकों के लिए डिजिटल प्रिंट में बना जॉर्जेट सूट एक शानदार ऑप्शन है. फ्लोई फैब्रिक और प्रिंट की डिटेलिंग इन सूटों को एलिगेंट बनाता है. आने वाले त्योहारों के लिए भी आप इन्हें खरीद सकती हैं.

इकत प्रिंट सलवार सूट
इकत प्रिंट एक ट्रेडिशनल लेकिन हमेशा ट्रेंड में रहने वाला ऑप्शन है. इसे स्ट्रेट कट कुर्ता और प्लाज़ो के साथ पहनकर आप भी एथनिक स्टाइल स्टेटमेंट लुक क्रिएट करने के लिए तैयार हो जाइए. स्टाइलिंग के लिए आप इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
ट्राइबल प्रिंट सूट
अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो ट्राइबल मोटिफ्स वाला प्रिंटेड सूट एक बेहतरीन चॉइस है. खासतौर पर सिल्क या चंदेरी फैब्रिक में ये सूट रॉयल और एथनिक लुक दोनों देते हैं.
यह भी पढ़ेंःसावन में चलेगा बांधनी का जादू, आप भी पवित्र महीने में पहने मॉडर्न ट्विस्ट वाले खूबसूरत कुर्ता सेट
