IND vs ENG Test Series : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह का कहर दिखा. उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स से लेकर जो रूट को आउट करके टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत दिख रही थी लेकिन दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जलवा देखने को मिला और उन्होंने इंग्लैंड की बैक-टू-बैक दो विकेट गिराकर कमर तोड़ने का काम किया. बुमराह ने बैजबॉल की मैदान पर धज्जियां उड़ाकर रख दी. इस मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड की स्थिति को फ्रंटफुट से बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया.
सेट बल्लेबाज को रूट किया आउट
तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 251 था और दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर चौका लगाकर जो रूट ने अपना 37वां शतक पूरा किया. इसके बाद बुमराह पिच पर आग उगलने लगे और उन्होंने दूसरे दिन के तीसरे ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया. अब बुमराह को खून मुंह लग चुका था और उन्होंने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर सेट बल्लेबाज जो रूट का स्टंप उड़ा दिया. बुमराह ने छठे स्टंप की लेंथ गेंद की और निपबैक होकर गेंद की अंदर की तरफ आई जहां पर रूट के बल्ले का किनारा छूकर सीधे विकेट में घुस गई. वहीं, खबर लिखने तक मैच की स्थिति पर बात करें तो इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना दिए हैं. पिच पर इस समय जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

क्रिस वोक्स को भी दिखाया जलवा
ओवर की अगली ही गेंद पर क्रिस वोक्स थोड़ा चकमा खा गए. गेंद उछाल काफी उछाल लेने के बाद ऑफ स्टंप के काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गई और उस पर क्रिस वोक्स थोड़ा बीट हो गए. इसी बीच फिल्डरों ने कैच की अपील की लेकिन अंपायर ने इसको नकार दिया. फिर काफी विचार विमर्श के बाद रिव्यू लिया गया जहां पर थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया और भारतीय फिल्डर खुशी के मारे मैदान पर उछाल पड़े. बुमराह को पहले दिन एक विकेट मिला था और उन्होंने दूसरे दिन तीन विकेट चटकाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ने का काम किया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने एक मजेदार रिकॉर्ड बनाने का काम कर दिया. उन्होंने जो रूट को 11वीं बार आउट किया और इस तरह पैट कमिंस की बराबरी कर ली.
यह भी पढ़ें- 6 साल बाद लौटा ठाणे का ये खेल, 10 अगस्त को आयोजन, खेलप्रेमियों में खुशी, प्रथम विजेता को 1 लाख रुपए
