IND vs ENG 3rd Test Match : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने कमाल कर दिया. उन्होंने शतकों के मामले में राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को भी पीछे छोड़ दिया.
IND vs ENG 3rd Test Match : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है और इस दौरान इंग्लिश बलल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने कमाल कर दिया. रूट ने अपने करियर का 37वां शतक जड़ दिया और इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट ने अपना 37वां शतक 192 गेंदों में पूरा किया. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 99 के स्कोर पर पहुंच गए थे और दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने अपना ऐतिहासिक शतक को पूरा कर लिया. बता दें कि रूट का यह लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा शतक है और वह तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीसरा शतक ठोकने का काम किया है. उनसे पहले ऐसा कारनामा जैक हॉब्स और माइकल वॉन ने करके दिखाया है.
रूट ने स्टीव स्मिथ की इस मामले में की बराबरी
जो रूट ने अपनी पिछली दो पारियों में 143 और 103 बनाए थे और उन्होंने तीसरी बार भी 100 रनों का आंकड़ा पार कर दिया. वहीं, रूट अभी तक लॉर्ड्स मैदान पर कुल 8 शतक जमा चुके हैं और वह इस मैदान को काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा जो रूट भारतीय टीम के खिलाफ 60 पारियों में 11 शतक जड़ने का काम भी कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले में स्टीव स्मिथ की भी बराबरी कर चुके हैं जिन्होंने 46 पारियों में 11 शतक जमाए हैं. हालांकि, अपना 38वां शतक पूरा करने के बाद रूट ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके और उनको जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बना लिया. रूट तीसरे मुकाबले की पहली पारी में 199 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 104 रन पूरा करने में कामयाब हो गए.
भारत के खिलाफ ठोके सबसे ज्यादा रन
जो रूट ने तीसरे मैच के पहले दिन भारत के खिलाफ 3 हजार रनों का आंकड़ा पार कर दिया और वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रूट उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक टीम के खिलाफ तीन हजार रन पूरे किए हैं. रूट ने ऐसा करके डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर महान बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. इसके अलावा भी दुनिया में सर्वाधिक शतक मारने वालों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा अब रूट के आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगाकारा हैं.
यह भी पढ़ें- वो प्लेयर जो अपने खेल के जरिए उतर गए फैन्स के दिलों में, देश-विदेश के करोड़ों लोग करते हैं प्यार