Home मनोरंजन Controversial Movies: इन बॉलीवुड फिल्मों को लेकर हुआ जमकर विवाद, देखें लिस्ट

Controversial Movies: इन बॉलीवुड फिल्मों को लेकर हुआ जमकर विवाद, देखें लिस्ट

by Preeti Pal
0 comment
srk

Controversial Movies: पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनपर जमकर विवाद हुआ. आज आपके लिए उन्हीं फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

11 April, 2024

Controversial Movies: बॉलीवुड में सालों से अलग-अलग मुद्दों पर फिल्में बनती आई हैं. वहीं, कई फिल्में ऐसी बनती हैं जिनपर बवाल ही मच जाता है. संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ से लेकर विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ तक जैसी कई फिल्में ऐसी हैं जिनकी रिलीज से पहले भी और बाद में भी काफी विवाद चला. हालांकि, विवाद के बाद भी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

The Kashmir Files

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. कश्मीरी पंडितों की लाइफ पर बनी ये फिल्म काफी विवादों में रही. फिल्म में दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी अहम भूमिकाओं में दिखे थे.

The Kerala Story

अदा शर्मा स्टारर ये फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ फिछले साल रिलीज हुई सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक थी. सुदिप्तो सेन ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी केरल की 3 लड़कियों पर है जिनका धर्मांतरण करवाया जाता है.

Pathaan

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही. फिल्म का गाने ‘बेशर्म रंग’ में ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनकर दीपिका पादुकोण ने हंगामा मचा दिया. सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी उठी, लेकिन जब रिलीज हुई तो ब्लॉकबस्टर हो गई.

Padmavat

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ भी काफी विवादों में रही. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे. करणी सेना ने फिल्म को लेकर काफी बवाल किया था. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?