कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने नेताओं के स्वागत के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी का भी जिक्र किया.
DK Shivakumar Statement on Congress: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने अपने नेताओं और सदस्यों को बोलने की ताकत दी है. कांग्रेस में नए नेताओं के स्वागत के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में डीके शिवकुमार ने ये बात कही. गांधी-नेहरू परिवार के देश के लिए दिए गए बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस की ताकत ही देश की ताकत है. यह सब इतिहास है. क्या भारत के इतिहास को मिटाना संभव है?” कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, “कांग्रेस ने मुझे जो दिया है, वह महत्वपूर्ण नहीं है और यह सवाल मत पूछो कि इसने मुझे सदस्य, अध्यक्ष, मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री या राज्यपाल नहीं बनाया. महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने हमें बोलने की ताकत दी है.” उन्होंने दावा किया कि कोई भी अन्य पार्टी वह आवाज और स्थिति नहीं दे सकती जो कांग्रेस ने अपने सदस्यों को दी है.
सिद्धारमैया के दावे के बाद दिया बयान
उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का यह बयान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा यह दावा करने के एक दिन बाद आया है कि वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, जिससे उन अटकलों पर विराम लग गया कि नवंबर के बाद शिवकुमार सत्ता साझेदारी समझौते के तहत उनके उत्तराधिकारी बनेंगे. कांग्रेस द्वारा देश को संविधान दिए जाने का उल्लेख करते हुए, शिवकुमार ने कहा कि पूरी दुनिया भारतीय संविधान और उसके लोकतंत्र की सराहना करती है. डीके शिवकुमार ने जोर देकर कहा, “कुछ लोग लोकतंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं. लेकिन यह सब एक अस्थायी दौर है. कांग्रेस ने 60 से 70 वर्षों तक संघर्ष किया और लोगों की सेवा की और हमें आजादी दिलाई. गांधीजी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. नेहरू परिवार ने कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी पूरी संपत्ति कुर्बान कर दी.” शिवकुमार ने यह भी जानना चाहा कि क्या यूपीए के सत्ता में रहते हुए राहुल गांधी का देश का प्रधानमंत्री बनना संभव नहीं था
सोनिया गांधी की जमकर तारीफ की
डीके शिवकुमार ने कहा, “सोनिया गांधी को तत्कालीन राष्ट्रपति ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें सत्ता नहीं चाहिए. उस ईसाई महिला ने हमारे संविधान और देश को अपनाया और भारत में बस गईं, एक सिख अर्थशास्त्री को 10 साल तक प्रधानमंत्री बनाया. कांग्रेस के अलावा किसी और देश और राजनीतिक दल का ऐसा इतिहास नहीं है.” कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हम भी शिव, गणेश और राम की पूजा करते हैं, लेकिन हम दूसरों को भी साथ लेकर चलते हैं और कहते हैं कि हम सब एक हैं. भाजपा सिर्फ हिंदुओं की बात करती है, किसी और की नहीं, जबकि हमारी पार्टी मानवता में निहित है.”
ये भी पढ़ें- क्यों गिरफ्तार हुए थे जयप्रकाश नारायण, आडवाणी और वाजपेयी ? जल्द इस सच को बाहर लाएगी दिल्ली सरकार
