Gajra Hairstyles for Festive Season: गजरा अब फैशन स्टेटमेंट बन चुका है. आप भी गजरा हेयरस्टाइल्स बनाकर फेस्टिव सीजन में खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. यहां देखें बेस्ट गजरा हेयरस्टाइल.
12 July, 2025
Gajra Hairstyles for Festive Season: त्योहारों का सीजन सिर्फ कपड़ों और जूलरी का ही नहीं, बल्कि हेयरस्टाइल्स का भी होता है. परफेक्ट हेयरस्टाइल आपके पूरे लुक को खास बना सकती है. फिर जब बात हो गजरे की खुशबू की, तो बात ही कुछ और है. गजरा ना सिर्फ हमारे ट्रेडिशनल की पहचान है, बल्कि ये हर लुक को एलिगेंट और रॉयल टच भी देता है. इस फेस्टिव सीज़न आप भी गजरे से सजे 5 ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स ट्राई करें और हर मौके खास बनाएं.

स्लीक लो बन
स्लीक लो बन के साथ फुल राउंड गजरा हेयरस्टाइल क्लासिक और एलिगेंट लगती है. आप बालों को साइड पार्टिशन में लो बन में बांधें और पूरे बन को मोगरे के गजरे से सजाएं. ये लुक साड़ी और लहंगे दोनों के साथ परफेक्ट लगता है.

मैसी ब्रेड
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा कूल वाइब चाहती हैं, तो मैसी ब्रेड बनाएं और इसे गजरे से सजाएं. इस तरह की हेयरस्टाइल मेहंदी और हल्दी जैसे वेडिंग फंक्शन्स के लिए आइडियल है.

हाई बन
आप हाई बन हेयरस्टाइल को थोड़ा वॉल्यूम देते हुए मल्टी लेयर गजरे के साथ भी सजा सकती हैं. ये हेयरस्टाइल आपके लहंगा लुक को रॉयल प्रिंसेस जैसा लुक देगा. खास मौकों पर आप इसे जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः ट्रेडिशन से लेकर मॉडर्न टच तक, ये 6 ब्राइडल लहंगे हर दुल्हन को बना देंगे सबसे खूबसूरत

ब्रेडेड लो बन
ब्रेडेड बन को नॉर्मल गजरे से अलग एक मिनी गजरा रिंग के साथ स्टाइल करें. ये लुक सिंपल सूट्स और चिकनकारी साड़ी या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ भी खूब अच्छा लगेगा.

ओपन हेयर हाफ अप स्टाइल
अगर आप बाल खुले रखना चाहती हैं, तो हाफ अप स्टाइल में बालों के बीच गजरे की पतली लाइनिंग लगाएं. ये नया ट्रेंड यंग लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. आप भी इसे आज़मा कर देखें.
यह भी पढ़ेंः 2025 में ये जूलरी पीस कर रहे हैं सबसे ज्यादा ट्रेंड, आप भी हैं कन्फ्यूज़ तो सूट और साड़ी के साथ इन्हें करें स्टाइल
