Best Bridal Lehenga: आने वाला वेडिंग सीज़न नई दुल्हनों के लिए लहंगों के बेहतरीन ऑप्शन लेकर आया है. शादी के खास मौके पर खुद को सबसे खूबसूरत महसूस कराने के लिए आप भी अपना पसंदीदा लहंगा चुन लें.
11 July, 2025
Best Bridal Lehenga: शादी का मौसम आने वाला है. हर दुल्हन अपने खास दिन के लिए परफेक्ट लुक की तलाश में है. लहंगा, ब्राइडल लुक का सबसे खास हिस्सा होता है. ये दुल्हन की पर्सनालिटी और ट्रेडिशन को फ्लॉन्ट करता है. इस बार के वेडिंग सीज़न के लिए नए ट्रेंड्स आ चुके हैं. क्लासिक रेड से लेकर पेस्टल और मिरर वर्क से लेकर ड्यूल टोन तक, हर ब्राइडल लहंगा अपने आप में खास है. ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीज़न दुल्हन बनने वाली हैं, तो इन 6 खास ब्राइडल लहंगों पर नज़र डाल लें.

पेस्टल लहंगा
गुलाबी, मिंट ग्रीन और लैवेंडर जैसे पेस्टल कलर्स में बना विद हैंड एंब्रॉयडरी लहंगा आज की मॉडर्न ब्राइड्स की पहली पसंद बन चुके हैं. खूबसूरत और महीन हाथ की कढ़ाई इन लहंगों को रॉयल टच देती है.

रेड ज़रदोज़ी लहंगा
लाल रंग का ट्रेडिशनल ज़रदोज़ी वर्क लहंगा अब भी हर क्लासिक दुल्हन की पहली पसंद है. पेस्टल कलर्स के दौर में रेड लहंगे अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. इसमें गोल्डन और मिरर वर्क की कढ़ाई इन लहंगों को वेड़िंग नाइट के लिए परफेक्ट बनाती है.

ड्यूल टोन लहंगा
अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं, तो दो कलर्स में ऑम्ब्रे इफेक्ट वाला लेहंगा ट्राई करें. ये नया ट्रेंड सॉफिस्टिकेटेड और ग्लैमरस दोनों का अच्छा कॉम्बिनेशन है. कियारा आडवाणी ने भी अपनी शादी में कुछ इसी तरह का लहंगा पहना था.
यह भी पढ़ेंः सावन में चलेगा बांधनी का जादू, आप भी पवित्र महीने में पहने मॉडर्न ट्विस्ट वाले खूबसूरत कुर्ता सेट

ऑर्गेन्ज़ा लहंगा
हल्दी, मेहंदी या डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ऑर्गेन्ज़ा फैब्रिक में हल्के फ्लोरल प्रिंट्स वाला लेहंगा बिल्कुल परफेक्ट है. ये लाइटवेट होने के साथ साथ बहुत ट्रेंडी भी है. आप अपनी शादी के लिए भी इस तरह का लाइटवेट लहंगा चुन सकती हैं.

मिरर वर्क लहंगा
गुजराती मिरर वर्क और सॉफ्ट सिल्क के कॉम्बिनेशन से बना ये लहंगा ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट है. खासतौर पर डांस फंक्शन और संगीत नाइट के लिए ये लहंगे सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं.

आइवरी लहंगा
अगर आप अपनी शादी के दिन प्रोपर ट्रेडिशनल लुक नहीं चाहतीं, तो आइवरी कलर का लहंगा पहने. स्टाइलिश ब्लाउज के साथ ये लहंगा बहुत ही प्यारा लगता है. वेडिंग फोटोज में भी आपका लुक बेहद एलिगेंट और रॉयल नज़र आएगा.
यह भी पढ़ेंः स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं ये 6 प्रिंटेड सलवार सूट्स, आप भी पहनकर अपने हर दिन को बनाए खास
