JMM X Account Hack: झारखंड मुक्ति मोर्चा के आधिकारिक एक्स हैंडल हैक कर लिया गया है. इसकी जानकारी सीएम हेमंत सोरेन ने दी है.
JMM X Account Hack: झारखंड में सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैंडल को हैक कर लिया गया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ने दी है. इस घटना को लेकर उन्होंने झारखंड पुलिस से जल्द से जल्द मामले की जांच करने की बात कही. साथ ही XCorpIndia को भी मामले में संज्ञान लेने को कहा है.
सीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि झामुमो का आधिकारिक X हैंडल आसामाजिक तत्वों की ओर से हैक कर लिया गया है. झारखंड पुलिस संज्ञान लेकर इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करे. सीएम ने XCorpIndia से भी इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है.
आधुनिक दौर में बढ़ गया है खतरा
बता दें कि आधुनिक दौर में इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर फ्रॉड और डिजिटल क्राइम का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आम नागरिकों से लेकर बड़े सितारों तक इसकी चपेट में आ जा रहे हैं. कभी पुलिस वालों के नाम से फर्जी अकाउंट बनते हैं, तो कभी आईएएस या आईपीएस अधिकारियों की पहचान का इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG : जैक क्राउली पर भड़के गिल, तीसरे दिन का खेल खत्म; ग्राउंड पर हुआ खूब ड्रामा
गलत चीजें हो रही हैं पोस्ट
हैक होने के बाद से ही लगातार अकाउंट से बेमतलब की चीजें पोस्ट हो रही हैं, जिसके बाद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी का सोशल मीडिया हैंडल एक्स अकाउंट@JmmJharkhand को ही हैक कर लिया गया है.
करवाई की मांग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जानकारी को शेयर करते हुए झारखंड के पुलिस से इस मामले की जांच करने की अपील की है. उन्होंने इस घटना को एक गंभीर साइबर अपराध बताया है. इसके साथ ही उन्होंने XCorpIndia और GlobalAffairs को टैग करते हुए मामले की जांच करने और अकाउंट को सुरक्षित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए.
यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले वादों का दौर शुरू, CM नीतीश का युवाओं के लिए तोहफा; 1 करोड़ को देंगे रोजगार
