Home Top News राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 नए लोगों को किया मनोनीत, निकम से लेकर मीनाक्षी जैन का नाम शामिल

राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 नए लोगों को किया मनोनीत, निकम से लेकर मीनाक्षी जैन का नाम शामिल

by Live Times
0 comment

4 People Nominated To Rajya Sabha : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 नए लोगों को मनोनीत किया है. इनमें उज्ज्वल देवराव निकम भी शामिल हैं.

4 People Nominated To Rajya Sabha : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 नए लोगों को मनोनीत किया है. इन जाने-माने नामों में उज्ज्वल देवराव निकम का भी नाम शामिल है. बता दें कि उज्ज्वल निकम ने 26/11 मुंबई में हुए हमले के जैसे कई हाई-प्रोफाइल मामलों में सरकारी वकील के रूप में काम किया है. इनके साथ सी. सदानंदन मास्टे, हर्षवर्धन श्रृंगला और मीनाक्षी जैन का नाम शामिल हैं. ये नामांकन राज्यसभा के पूर्व नामित सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली जगहों को भरने के लिए किया गया है. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आखिर कौन हैं ये लोग जिनकी हर तरफ हो रही है चर्चा.

उज्ज्वल निकम

बता दें कि उज्ज्वल निकम देश के जाने-माने सरकारी वकीलों में शुमार हैं, जिन्होंने कई हाई-प्रोफाइल और आतंकवाद से जुड़े मामलों में अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने अपना करियर में साल 1991 में कल्याण बम विस्फोट मामले से सुर्खियां बटोरी थी. इस मामले में उन्होंने मुख्य आरोपी रविंदर सिंह को आरोपी ठहराया था. उनका सबसे चर्चित मामला साल 2008 में हुआ 26/11 मुंबई हमला है. इस केस में उन्होंने पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब के खिलाफ राज्य सरकार का पक्ष मजबूती से रखा था.

हर्ष श्रृंगला

इस लिस्ट में हर्ष श्रृंगला का नाम भी शामिल हैं. हर्ष श्रृंगला भारत के पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं और अमेरिका में भारत के राजदूत के तौर पर भी सेवा दी हैं. उन्हें कूटनीति और रणनीतिक मामलों का जानकार माना जाता है.

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले वादों का दौर शुरू, CM नीतीश का युवाओं के लिए तोहफा; 1 करोड़ को देंगे रोजगार

डॉ. मीनाक्षी जैन

डॉ. मीनाक्षी जैन मध्यकालीन और औपनिवेशिक भारत की फेमस इतिहासकार हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से इतिहास की पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर, नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय की पूर्व फेलो और भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद की शासी परिषद की पूर्व सदस्य हैं. वह हाल में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की वरिष्ठ फेलो हैं.

सदानंदन मास्टर

सदानंदन मास्टर शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में दशकों से काम करते आ रहे हैं और लोगों के बीच बेहद फेमस हैं. उन्होंने वंचित वर्गों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों के बीच शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा दिया है.

राज्यसभा में 12 सदस्य राष्ट्रपति की ओर से किए जाते हैं मनोनीत

बता दें कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के मुताबिक राज्यसभा में अधिकतम 250 सदस्य हो सकते हैं. इनमें से 238 सदस्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के द्वारा चुने जाते हैं, वहीं 12 सदस्य राष्ट्रपति की ओर से मनोनीत किए जाते हैं. राष्ट्रपति केवल उन्हीं लोगों को राज्यसभा में नामित कर सकते हैं जिन्होंने साहित्य, विज्ञान, कला या सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों का ध्यान होता है.

यह भी पढ़ें: JMM X Account Hack: हैक हुआ JMM का सोशल मीडिया अकाउंट, CM ने दी जानकारी; कार्रवाई की मांग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?