Maalik Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने पहले ही वीकेंड में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अगर यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और भी बड़े आंकड़े छू सकती है.
Maalik Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘मालिक’ ने रिलीज के दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार छलांग लगाई है. राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन भले ही फिल्म की शुरुआत धीमी रही, लेकिन वीकेंड पर इसकी रफ्तार तेज होती नजर आई. शनिवार को हीं दूसरे दिन यानी शनिवार को इसमें शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली. फिल्म ने न सिर्फ अपना बिजनेस बढ़ाया बल्कि कई फिल्मों को पीछे भी छोड़ दिया.
दूसरे दिन का कलेक्शन और टोटल कमाई
Box office tracker Sacnilk के अनुसार, ‘मालिक’ ने दूसरे दिन करीब 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.75 करोड़ का बिजनेस किया था. इस हिसाब से दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई लगभग 9 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक आंकड़े नहीं आए हैं, लेकिन शुरुआती अनुमान इसे एक मजबूत बढ़त मान रहे हैं.
‘मालिक’ बनी मानुषी की तीसरी सबसे बड़ी हिट

इस कमाई के साथ ‘मालिक’ अब मानुषी छिल्लर के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. पहले नंबर पर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ है, जिसने 68.14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे नंबर पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है, जिसने 65.32 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं अब तीसरे स्थान पर ‘मालिक’ ने जगह बना ली है.
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
‘मालिक’ के साथ रिलीज हुई दूसरी फिल्मों की बात करें तो राजकुमार राव की ये फिल्म उनसे कहीं आगे निकल चुकी है. ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने दो दिन में सिर्फ 0.73 करोड़ रुपये कमाए, ‘Oho Enthan Baby’ ने 0.22 करोड़ और ‘Desingu Raja’ ने 0.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं ‘ओह भामा अय्यो रामा’ ने दो दिन में 0.6 करोड़ की कमाई की.
एक्शन रोल में राजकुमार को मिली वाहवाही

फिल्म में पहली बार राजकुमार राव को पूरी तरह एक्शन मोड में देखा गया है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, डायलॉग डिलीवरी और किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म की स्टोरीलाइन और निर्देशन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
क्या ‘मालिक’ करेगी वीकेंड पर धमाका?
अब नजरें रविवार की कमाई पर टिकी हैं. अगर ट्रेंड ऐसा ही रहा तो फिल्म अपने पहले वीकेंड में 15 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है. अच्छी कहानी, दमदार परफॉर्मेंस और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के पक्ष में काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Maalik Review: राजकुमार राव ने मचाया पर्दे पर तहलका, ‘मालिक’ बन बैठा बॉलीवुड का नया बॉस
