Home Top News मणिपुर को फिर दहलाने की साजिश! हथियारों को और घातक बना रहे स्थानीय लोग, बड़ा खुलासा

मणिपुर को फिर दहलाने की साजिश! हथियारों को और घातक बना रहे स्थानीय लोग, बड़ा खुलासा

by Vikas Kumar
0 comment
Manipur Violence

मणिपुर के पुलिस अधिकारियों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अधिकारियों ने बताया कि मैतेई और कुकी समुदाय के लोग हथियारों की मारक क्षमता बढ़ा रहे हैं.

Manipur Violence: मणिपुर के मैतेई और कुकी, दोनों समुदायों के जातीय विद्रोही समूह, 2023 में पुलिस शस्त्रागारों से लूटे गए कई हथियारों को बदल रहे हैं और उनकी मारक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें अस्थायी स्नाइपर राइफलों में बदल रहे हैं, अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विरोधी समुदायों को निशाना बनाने के लिए इन हथियारों को अस्थायी स्नाइपर राइफलों में बदला गया है. पुलिस शस्त्रागारों से लूटे गए 6,000 से ज्यादा हथियारों में .303 राइफलें, एके असॉल्ट राइफलें, इंसास राइफलें और कार्बाइन शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि मानक .303 राइफल की मारक क्षमता लगभग 500 मीटर है. उन्होंने आगे कहा कि बंदूक के बट को संशोधित करने और अन्य विशिष्टताओं के साथ एक विशेष दूरबीन लगाने के बाद, उसी राइफल से निकली गोली ज्यादा सटीकता और मारक क्षमता के साथ कहीं ज्यादा दूरी तक जा सकती है. एके-47 केवल 300-400 मीटर के दायरे में ही सबसे प्रभावी है.

लंबी लड़ाई की है योजना

इन बदलावों से पता चलता है कि ये समूह लंबी दूरी की लड़ाई में शामिल होना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा बलों के लिए नई चुनौती पेश करने से पहले ही पुलिस ने असम राइफल्स और अन्य अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर इंफाल घाटी और पहाड़ियों के विभिन्न जिलों से इन हथियारों को जब्त कर लिया. जून में, मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने 13 और 14 जून की मध्यरात्रि को इंफाल घाटी के पांच जिलों में एक साथ अभियान चलाकर मैतेई बहुल उग्रवादी समूहों से 328 हथियार और जुलाई के पहले सप्ताह में पहाड़ी क्षेत्रों के चार जिलों से 203 हथियार बरामद किए, जहां कुकी उग्रवादी समूहों का दबदबा है. इन दोनों छापों से बरामद हथियारों में इंसास राइफलें, एके सीरीज राइफलें, सेल्फ लोडिंग राइफल, संशोधित स्नाइपर राइफलें, ग्रेनेड लॉन्चर, पिस्तौल और देशी 0.22 राइफल शामिल थीं. 2023 में दोनों समुदायों के बीच हुई झड़पों के तुरंत बाद, जिसमें अब तक 260 लोगों की जान जा चुकी है, सुरक्षा एजेंसियों ने उखड़े हुए बिजली के खंभों या गैल्वेनाइज्ड आयरन (जीआई) पाइपों के टुकड़ों से बनी बंदूकें जब्त की थीं. जून 2023 में झड़पों के खूनी रूप लेने के बाद, पहाड़ी जिले के लोग, जो पारंपरिक रूप से शिकारी हैं और घातक हथियार बनाने में माहिर हैं, ने कुछ बिजली के खंभे और पानी के पाइप उखाड़ दिए. यह समुदाय पारंपरिक रूप से तलवार, भाले, धनुष और बाण का इस्तेमाल करता था. बाद में, उन्होंने थूथन वाली बंदूकें और गोलियों का इस्तेमाल शुरू कर दिया, जिन्हें ‘थिहनांग’ भी कहा जाता है.

गांव के लोहार बनाते हैं तोपें

उखाड़े गए बिजली के खंभों का इस्तेमाल देशी तोप बनाने में किया गया, जिन्हें ‘पंपी’ या ‘बांपी’ भी कहा जाता है, जिनमें लोहे के टुकड़े और अन्य धातु की चीजें भरी होती हैं जो गोलियों या छर्रों का काम करती हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये तोपें गांव के लोहार बनाते हैं, जिन्हें ‘थिह-खेंग पा’ भी कहा जाता है, जो अक्सर अपने समुदाय की रक्षा के लिए मुफ्त सेवा प्रदान करते हैं. पहाड़ी समुदाय अपनी गुरिल्ला युद्ध तकनीकों के लिए भी जाना जाता है और अक्सर अपनी रक्षा के लिए पास आ रहे लोगों पर अचानक हमला करते हैं या खड़ी ढलानों पर बड़े-बड़े पत्थर लुढ़काकर उन पर घात लगाकर हमला करते हैं. अधिकारियों ने बताया कि बिजली के खंभे को ‘बम्पी’ में बदलकर उसे विद्युत आवेशित किया जाता है और दूर से ही संचालित किया जाता है क्योंकि पाइप या बिजली के खंभे के बीच में फटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- IIM कलकत्ता दुष्कर्म कांड में नया ट्विस्ट! महिला के पिता का चौंकाने वाला दावा, बोले- पुलिस ने जबरन…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?