Home Top News ‘ऑटो खराब है दूसरे में बैठ जाइए’…इसी बीच बैग से चुरा लिए 20 लाख रुपये के गहने, ड्राइवर गिरफ्तार

‘ऑटो खराब है दूसरे में बैठ जाइए’…इसी बीच बैग से चुरा लिए 20 लाख रुपये के गहने, ड्राइवर गिरफ्तार

by Vikas Kumar
0 comment
Auto Driver Arrest

दिल्ली के सराय काले खां टर्मिनल से एक कपल के 20 लाख रुपये के गहने चुराने वाला 49 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

Delhi Crime News: दिल्ली में यात्रियों से 20 लाख रुपये के आभूषण चुराने के आरोप में ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि सराय काले खां बस अड्डे से अपने ऑटो-रिक्शा में सवार हुए एक जोड़े से 20 लाख रुपये के सोने के आभूषण चुराने के आरोप में एक 49 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वसीम नाम का आरोपी गांधी नगर पुलिस थाने में दर्ज एक बदमाश है.

कैसे दिया चोरी को अंजाम?

पुलिस अधिकारियों ने बाया कि 27 जून को, एक कपल सराय काले खां टर्मिनल से वसीम के ऑटो में सवार हुआ. पुलिस ने बताया कि थोड़ी दूर चलने के बाद, उसने गाड़ी खराब होने का नाटक किया और जोड़े को दूसरे ऑटो में बिठा दिया, जिसमें पहले से ही उसके साथी यात्री बनकर बैठे थे. अधिकारी ने बताया, “जब जोड़ा उनके बीच बैठा था, तो उसके साथियों ने चुपके से उनके सामान से आभूषण चुरा लिए.” एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक टीम ने 10 जुलाई को दिल्ली से वसीम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किया गया ऑटो और 11,000 रुपये नकद बरामद किए. उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

यात्रियों को बनाते थे निशाना

वसीम और उसका गिरोह कथित तौर पर सुबह-सुबह सराय काले खां जैसे प्रमुख बस अड्डों पर यात्रियों को निशाना बनाते थे. उनका काम करने का तरीका था कि वे थोड़ी दूर तक ऑटो चलाते, फिर उसमें मैकेनिकल फेलियर का नाटक करते और अनजान यात्रियों को दूसरे वाहन में बिठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते. उन्होंने आगे कहा, “वसीम का लंबा आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ कश्मीरी गेट, गीता कॉलोनी, कोतवाली, हजरत निजामुद्दीन, तिमारपुर, सीलमपुर और न्यू अशोक नगर में कम से कम आठ मामले दर्ज हैं” पुलिस शहर भर में इसी तरह के मामलों में वसीम के साथियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दिल्ली पुलिस कई ऐसे गिरोहों की तलाश में है जो इस तरह की गतिविधियों में लिप्ट होकर यात्रियों का सामान चुराते थे. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कई टीमें बनाकर चोरों की तलाश में जुटी है और उनके खिलाफ सख्ती से निपटने की योजना बनाई जा रही है. अहम ये है कि इससे पहले भी कई बार दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों से चोरी की ऐसी वारदातें सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें- वेलकम में 4 मंजिला इमारत गिरने के बाद पुलिस का एक्शन, FIR की दर्ज; लोगों ने बताई आपबीती

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?