Home मनोरंजन 90s की यादें ताज़ा करते हैं Ekta Kapoor के ये 5 आइकॉनिक टीवी सीरियल्स, आज भी नहीं भूले फैन्स

90s की यादें ताज़ा करते हैं Ekta Kapoor के ये 5 आइकॉनिक टीवी सीरियल्स, आज भी नहीं भूले फैन्स

by Preeti Pal
0 comment
90 के दशक की यादें ताज़ा करते हैं Ekta Kapoor के ये 5 आइकॉनिक टीवी सीरियल्स, आज भी नहीं भूले फैन्स

Ekta Kapoor Classic TV Serial: एकता कपूर के टीवी सीरियल्स ने टीवी की दुनिया का नया चैप्टर शुरू किया था. आज भी जब लोग इन शोज का नाम सुनते हैं, तो उनके चेहरे पर एक मीठी मुस्कान आ जाती है.

14 July, 2025

Ekta Kapoor Classic TV Serial: जब भी इंडियन टेलीविज़न के इतिहास की बात होती है, तो एक नाम सबसे ऊपर आता है, एकता कपूर. बालाजी टेलीफिल्म्स की फाउंडर एकता ने 90s के एंड और 2000 के शुरुआती सालों में टीवी को एक नया चेहरा दिया. एकता कपूर के टीवी शोज़ ने न सिर्फ घर घर में पहचान बनाई, बल्कि फैमिली ड्रामाज और इमोशनल स्टोरीटेलिंग को नए मुकाम पर भी पहुंचाया. आज हम आपके लिए एकता कपूर के 5 क्लासिक टीवी शोज की लिस्ट लाए हैं, जो आज भी इंडियन ऑडियन्स के दिलों में बसे हैं.

Ekta Kapoor Classic TV Serial

हम पांच

साल 1995 का सुपरहिट टीवी सीरियल हम पांच एकता कपूर का पहला बड़ा हिट शो था. इसमें कॉमेडी, फैमिली ड्रामा और फन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन था. इस शो की कहानी थी एक पिता और उसकी पांच बेटियों पर बेस्ड थी. परिवार की मस्ती से हर एपिसोड हंसी से भर जाता था. ये शो आज भी क्लासिक कॉमेडी की मिसाल माना जाता है.

Ekta Kapoor Classic TV Serial

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

टीवी की दुनिया में तुलसी विरानी का रोल एक आइकन बन गया है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, 2000 से 2008 तक टीवी पर खूब चला. अब एकता कपूर अब इस सीरियल का दूसरा पार्ट लेकर आ रही हैं. खैर, ये शो सास बहू की कहानी के साथ साथ रिश्तों, विश्वास और प्यार से जुड़ा हुआ था. ये वही शो था जिसने एकता कपूर को ‘टीवी की क्वीन’ बना दिया था.

Ekta Kapoor Classic TV Serial

यह भी पढ़ेंः तीज पर दिखेंगी सबसे अलग, बस पहन लें सरगुन मेहता जैसी 6 इंडियन ड्रेस; एक से बढ़कर एक मिलेगा लुक

कहानी घर घर की

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ ही कहानी घर घर की ने भी 8 सालों तक टीवी की दुनिया पर राज किया. पार्वती भाभी और उनके स्ट्रगल की कहानी को लोगों ने हर घर में देखा. फैमिली वेल्यू के साथ साथ लाइफ को कैसे आगे लेकर जाना है, ये इस शो में बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया.

Ekta Kapoor Classic TV Serial

कसौटी ज़िंदगी की

एकता कपूर के क्लासिक टीवी शोज में कसौटी जिंदगी का नाम भी शामिल है. ये शो साल 2001 से 2008 तक टीवी पर चला. प्रेरणा और अनुराग की अधूरी प्रेम कहानी ने उस समय के यंग लोगों को काफी इम्प्रेस किया. इस शो की विलेन कोमोलिका का स्टाइल उस वक्त ट्रेंडसेटर बन गया था. इस सीरियल का रीबूट वर्जन भी काफी पॉपुलर हुआ था.

Ekta Kapoor Classic TV Serial

कहीं तो होगा

सुजल और कशिश की लव स्टोरी साल 2003 से 2007 तक टीवी पर छाई रही. खासतौर से ये शो यंग ऑडियंस के बीच खूब पॉपुलर हुआ. एकता कपूर के टीवी सीरियल्स में इस शो के बाद रोमांस का नया चेहरा नज़र आया.

यह भी पढ़ेंः साड़ी के साथ परफेक्ट मैच होंगे ये 6 नए फैन्सी ग्रीन ब्लाउज़, डिजाइन ऐसे कि हर पार्टी में चलेगा आपका ही जादू

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?