New Gold Mangalsutra Design: आज आपके लिए डेली विय और ट्रेंडी डिज़ाइन वाले नए गोल्ड मंगलसूत्र लेकर आए हैं. ये डिजाइन मॉडर्न लड़कियों की पहली पसंद बन रहे हैं.
14 July, 2025
New Gold Mangalsutra Design: शादी के बाद लड़कियों का सबसे खास गहना होता है मंगलसूत्र. ये सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि प्यार, परंपरा और रिश्ते का प्रतीक है. हालांकि, आज की मॉडर्न लड़कियां कुछ ऐसा चाहती हैं, जिसे वो रोज़ाना पहन सकें और स्टाइलिश भी दिखे. उनकी इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मार्केट में नए और ट्रेंडी गोल्ड मांगलसूत्र आ चुके हैं. अगर आप भी शादी के बाद एक एलिगेंट लेकिन स्टाइलिश मांगलसूत्र पहनना चाहती हैं, तो ये 6 खूबसूरत डिज़ाइन देखें.

मिनिमलिस्ट मंगलसूत्र
स्मॉल गोल्ड पेंडेंट के साथ स्लीक ब्लैक बीड्स वाला ये मंगलसूत्र डिज़ाइन सिंपल और क्लासी है. इस तरह के मिनिमलिस्ट डिजाइन ऑफिस या कैज़ुअल लुक के लिए परफेक्ट रहते हैं.

डबल चेन मंगलसूत्र
डबल चेन वाले मंगलसूत्र भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. दो पतली चेन में जुड़ा एक खूबसूरत पेंडेंट लड़कियों को काफी पसंद आ रहा है. इसे वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी आसानी से कैरी किया जा सकता है.

फ्यूज़न डिज़ाइन
गोल्ड जूलरी में फ्यूज़न डिजाइन अब काफी पॉपुलर हो चुके हैं. गोल्ड में फ्लावर और छोटे मोतियों की सजावट वाकई में बहुत प्यारी लगती है. इस तरह के डिज़ाइन ट्रेडिशन और ट्रेंडी लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
यह भी पढ़ेंः तीज पर दिखेंगी सबसे अलग, बस पहन लें सरगुन मेहता जैसी 6 इंडियन ड्रेस; एक से बढ़कर एक मिलेगा लुक

लेयर्ड स्टाइल
दो या तीन लेयर्स में बना मंगलसूत्र बहुत प्यारा लगता है. इसमें अलग अलग मोटिफ्स लगे होते हैं. मॉडर्न ब्राइड्स के लिए इस तरह के डिजाइनर मंगलसूत्र ग्लैमरस और बढ़िया ऑप्शन हैं. अगर आपकी भी नई नई शादी हुई है, तो अपने लिए खरीद सकती हैं.

हार्ट शेप पेंडेंट
हार्ट शेप पेंडेंट के साथ गोल्ड मंगलसूत्र आपके लुक को रोमांटिक टच देगा. इस तरह का स्मॉल साइज़ पेंडेंट मांगलसूत्र एक सिंपल और स्वीट लुक के लिए बहुत ही बढ़िया है. ये हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा.

कुंदन वर्क
कुंदन और गोल्ड का कॉम्बो काफी शानदार लगता है. अगर आपको भी थोड़ा रॉयल लुक चाहिए, तो कुंदन वर्क के साथ गोल्ड बेस वाला मंगलसूत्र डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं. ये डिज़ाइन ट्रेडिशनल फंक्शन या पार्टी में खूब अच्छे लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः साड़ी के साथ परफेक्ट मैच होंगे ये 6 नए फैन्सी ग्रीन ब्लाउज़, डिजाइन ऐसे कि हर पार्टी में चलेगा आपका ही जादू
