Stock Market Today: आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में शुरुआती दौर में शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली है. इसके चलते सेंसेक्स 187.6 अंक बढ़कर 82,441 पर पहुंचा तो वहीं निफ्टी में 65 अंक की बढ़त हुई है.
Stock Market Today: शेयर बाजार के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में कुछ बढ़त हुई है. बाजार खुलने के बाद ही सेंसेक्स 187.6 अंक बढ़कर 82,441 पर पहुंच गए तो वहीं, निफ्टी 65 अंक के साथ आगे बढ़ता दिखाई दिया. हालांकि, बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों में से ज्यादा बढ़त देखी गई है. इस दौरान सन फार्मा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर प्रॉफिट में रहें.
इन शेयरों में दिखी बढ़त
बता दें कि शुरुआती कारोबार में सन फार्मा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में तेजू देखी गई है. वहीं, HCL टेक, इटरनल, अल्ट्राटेक और ICICI बैंक के शेयरों में सुस्ती के साथ गिरावट दर्ज की गई है. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 0.61 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की.
कल भी दर्ज हुई थी गिरावट
बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ क्लोज हुआ. इस दौरान गिरावट के साथ सेंसेक्स 247.01 अंक फिसलकर 82,253.46 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी का भी कुछ यहीं हाल रहा. इस दौरान 67.55 अंक के निचले स्तर के साथ 25,082.30 पर बंद हुआ. इस दौरान निवेशक ट्रंप की टैरिफ, कंपनियों के पहले 3 महीने के नतीजे, चीन की दूसरी तिमाही की GDP, प्राइमरी मार्केट में हलचल को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है.
एशियाई मार्केट का ये रहा हाल
वहीं, मंगलवार को एशियाई मार्केट में भी बढ़त देखी गई है. निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर बदलते रूख से जुड़ी अनिश्चितताओं को नजरअंदाज कर चीन की GDP पर ज्यादा ध्यान दिया है. कारोबार के दौरान निक्केई में 0.4 फईसदी का उछाल आया, टॉपिक्स इंडेक्स 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: To-Do List : बचत के बावजूद नहीं मिल रहा है प्रॉफिट तो आप कर रहें हैं ये गलतियां, एक बार…
