Tesla in India : भारत में टेस्ला की एंट्री से हर कोई हैरान है और मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई अब एंटरटेनमेंट के साथ एंटरप्रेन्योरशिप का भी सेंटर बनेगा.
Tesla in India : दुनिया मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में औपचारिक एंट्री कर ली है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को मुंबई के बीकेसी में टेस्ला के पहले शोरुम की ओपनिंग की गई. टेस्ला का शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के मेकर मैक्सिटी मॉल में खुला है. इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने कहा कि टेस्ला को भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करते हुए देखना चाहता हूं. उन्होंने ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन कंपनी को इस यात्रा में राज्य को भागीदार बनाने के लिए आमंत्रित किया.
मुंबई बनी का एंटरप्रेन्योर का सेंटर
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम चाहते हैं कि रिसर्च एवं डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग देश में ही होनी चाहिए. साथ ही मुझे लगता हैं कि टेस्ला इसके बारे में जरूर विचार करेगा. उन्होंने आगे कहा कि टेस्ला का सेंटर खोलना भारत में पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन इस बात का प्रमाण है कि टेस्ला सही शहर और सही राज्य में पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि मुंबई न केवल भारत की फाइनेंशियल, कमर्शियल और एंटरटेनमेंट राजधानी है, बल्कि एक एंटरप्रेन्योर का सेंटर भी बन गया है.
10 साल पहले किया था सफर
मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्ला एक ऑटोमोटिव कंपनी से कहीं बढ़कर है. उन्होंने कहा कि टेस्ला सिर्फ एक कार कंपनी नहीं है, यह डिजाइन, नवाचार और स्थिरता के बारे में है. उन्होंने एक निजी याद को साझा करते हुए बताया कि वह 2015 में अमेरिका गए थे और उस वक्त उन्होंने टेस्ला वाहन में सवारी की थी. उन्होंने कहा कि तब मैंने सोचा था कि भारत में भी ऐसी ही गतिशीलता होनी चाहिए. अब 10 साल बाद हमें बहुत खुशी है कि आप आखिरकार यहां हैं. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत टेस्ला के लिए एक प्रमुख बाजार में बनेगा. उन्होंने कहा कि भारत में लोग टेस्ला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि डिलीवरी शुरू होने के बाद आपको यहां पर अपने सबसे अच्छे बाजारों में से एक मिलेगा.
यह भी पढ़ें- दूसरे दिन शेयर बाजार में आई तेजी, ग्रीन जोन में करते दिखें कारोबार; एशियाई मार्केट का ये रहा हाल
