Home Top News BSE बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी, किस पॉलिटिकल लीडर का कनेक्शन सामने आया?

BSE बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी, किस पॉलिटिकल लीडर का कनेक्शन सामने आया?

by Vikas Kumar
0 comment
BSE Building

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के भवन को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिली है. ईमेल के जरिए ये धमकी मिली और फौरन पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी.

Bomb threat to BSE building in Mumbai: दक्षिण मुंबई स्थित प्रतिष्ठित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) भवन को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में ये धमकी फर्जी साबित हुई. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि परिसर की तलाशी के बाद मालूम हुआ कि ये धमकी फर्जी थी. न्यूज एजेंसी PTI को एक अधिकारी ने बताया कि बीएसई के एक कर्मचारी को रविवार को एक ईमेल आईडी से एक ईमेल मिला, जिसमें दक्षिण भारत के एक पॉलिटिकल लीडर का नाम था. उन्होंने बताया कि ईमेल में बीएसई भवन में चार आरडीएक्स आईईडी लगाए जाने का दावा किया गया था और सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे विस्फोट की चेतावनी दी गई थी.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बीएसई कर्मचारी ने स्टॉक एक्सचेंज अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने फिर मुंबई पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की एक टीम बीएसई के ऊंचे टावर पर पहुंची और तलाशी ली. उन्होंने बताया कि टावर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. बता दें कि 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान, बीएसई भवन भी निशाने पर था.

BSE ने जारी किया बयान

बीएसई ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “13 जुलाई की रात को बीएसई को एक अज्ञात आईडी से ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. एहतियात के तौर पर, बीएसई ने तुरंत अपने परिसर में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है और एक प्राथमिकी दर्ज की है.” बयान में कहा गया है, “सभी संबंधित अधिकारियों को मेल के बारे में सूचित कर दिया गया है. संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध तत्व नहीं मिला है. एक्सचेंज का संचालन अप्रभावित है और सामान्य रूप से जारी है.” बीएसई ने मुंबई पुलिस और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को उनकी त्वरित और पेशेवर प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक धन्यवाद भी दिया. पुलिस की टीम ईमेल कहां से भेजा गया और इसे किसने भेजा, इसकी जांच में जुटी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस तरह की हरकत करने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी देशभर के कई स्कूलों और मुख्य इमारतों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मेल के जरिए मिलती रही हैं.

ये भी पढे़ं- ‘ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है’, ओडिशा दुष्कर्म कांड पर भड़के राहुल गांधी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?