Upcoming Releases: इस हफ्ते की रिलीज़ लिस्ट दिखा रही है कि कंटेंट की कोई कमी नहीं है. आज आपके लिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लाए हैं.
15 July, 2025
Upcoming Releases: इस हफ्ते सिनेमाघरों और ओटीटी पर आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज़ का लाइनअप काफी शानदार है. थ्रिलर से लेकर रोमांस, हॉरर से लेकर एनिमेशन तक, हर तरह के दर्शकों के लिए इस वीक कुछ न कुछ खास आने वाला है. यानी चाहे आप थ्रिलर पसंद करते हों या रोमांस, इस वीकेंड आप बस पॉपकॉर्न तैयार रखें और अपनी फेवरेट स्क्रीन पर इन फिल्मों और सीरीज़ का मज़ा लें. तो चलिए नज़र डालते हैं इस हफ्ते की बड़ी रिलीज़ पर.

स्पेशल ऑप्स 2
नीरज पांडे की सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘स्पेशल ऑप्स’ का अगला सीज़न आखिरकार रिलीज़ के लिए तैयार है. के के मेनन एक बार फिर इस सीरीज़ में अपने इंटेंस रोल में दिखाई देंगे. इस बार कहानी और भी ट्विस्ट और हाई स्टेक्स से भरी होगी. आप इसे 18 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे. वैसे, इससे पहले ये सीरीज 11 जुलाई को आने वाली थी.

कुबेरा
‘कुबेरा’ एक पॉलिटिकल क्राइम ड्रामा है जिसमें साउथ सुपरस्टार धनुष लीड रोल में हैं. फिल्म में पावर, लालच और क्राइम की गहरी परतों को दिखाया जाएगा. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, जिम सरभ, और नागार्जुन भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म भी 18 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो जाएगी.

सैयारा
अगर आप भी प्यार के रंगों को फील करना चाहते हैं, तो ‘सैयारा’ देखने के लिए तैयार हो जाएं. ये एक रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. यंग जनरेशन को ये फिल्म खास तौर पर अपील कर सकती है. आप इस फिल्म को 18 जुलाई से थिएटर्स में देख पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः रेड कार्पेट हो या त्योहार, इन एक्ट्रेसेस ने बनारसी साड़ी में रचा स्टाइल का नया इतिहास; आप भी देखें एक बार

द भूतनी
द भूतनी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो आपको हंसाने के साथ साथ डराएगी भी. अगर आप ‘स्त्री’ या ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्में पसंद करते हैं, तो ‘द भूतनी’ आपका वीकेंड बना सकती है. ये फिल्म इस शुक्रवार को जी5 पर दस्तक देने वाली है. फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह लीड रोल में हैं.

निकिता रॉय
सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल और परेश रावल स्टारर फिल्म निकिता रॉय भी 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रवीना टंड़न भी खास रोल में है. सस्पेंस, ड्रामा और डर का ये कॉम्बिनेशन आपको 19 जुलाई से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर छा जाएगा आपका ट्रेडिशनल लुक, ट्रेंड में हैं ये 6 शानदार चंदेरी सिल्क सूट
