IND vs ENG Test Series : भारतीय को तीसरे मैच में हराने के बाद इंग्लैंड ने चौथे मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच टीम ने आठ साल बाद नए खिलाड़ी की वापसी की है.
IND vs ENG Test Series : लॉर्ड्स में के चौथे मैच में भारतीय टीम का आखिरी विकेट गिराने वाले शोएब बशीर (Shoaib Bashir) चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हो गए. पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान वह चोटिल हो गए थे और उसके बाद से ही मुकाबले में खेलने के दौरान दिक्कतों का सामना कर रहे थे. वहीं, इंग्लैंड ने अब उनका विकल्प ढूंढ लिया है और 8 साल बाद टीम में वापसी बुलाया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम का एलान कर दिया है. बता दें कि तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को करीबी मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त प्राप्त कर ली है.
इस जगह खेला जाएगा चौथा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच में चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से मैनचैस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह सीरीज में किसी न किसी तरह बराबरी करे. वहीं, तीसरा मुकाबला जीतने के बाद इंग्लैंड का हौसला बुलंद है और वह चौथे मुकाबले में बेखौफ खेलने की कोशिश करेंगे. हालांकि, भारतीय टीम ने तीसरे मैच में शानदार खेल खेला था और करीबी मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इंग्लैंड को तीसरा मुकाबला जीतने के बाद काफी फायदा मिला है और अब ये WTC की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. साथ ही इस टीम की जाती प्रतिशत 66.67 प्रतिशत हो गया है.
इस खिलाड़ी की हुई 8 साल बाद वापसी
शोएब बशीर की जगह इंग्लैंड बाएं हाथ के बल्लेबाज स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में चुना है. वह इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं जहां 7 विकेट चटकाने का काम किया है. उन्होंने भारत के खिलाफ ही चेन्नई में डेब्यू किया था और दो विकेट चटकाने का काम किया था. इसके अलावा डॉसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2017 में खेला था. घरेलू सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और कई सारी ट्रॉफी भी जीती है.
उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में 2.55 की औसत से करीब 21 विकेट लिए हैं, इसके अलावा 536 रन भी बनाए हैं. वहीं, इंग्लैंड टीम के टीफ सेलेक्टर ने कहा कि डॉसन अब सेलेक्शन होने के हकदार थे और वह काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके दिखा रहे थे. बता दें कि तीसरे दिन पंत की गेंद को रोकने के चक्कर में चोट लग गई थी और उसके बाद वह अपनी चोट को लेकर परेशान थे. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें इलाज कराने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें- हार के बाद भी जडेजा ने लॉर्ड्स ग्राउंड पर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
