Nail Art for Sawan: सावन के इस खूबसूरत मौसम में अपने लुक को भी फ्रेश और ग्रीन बनाए रखना ज़रूरी है. इस बार सजने संवरने में अपने नेल्स को भी न भूलें और ट्राई करें ये ट्रेंडी नेल आर्ट डिज़ाइन्स.
15 July, 2025
Nail Art for Sawan: सावन का महीना आते ही हर तरफ हरियाली, खुशिया और सजने-संवरने का मौसम शुरू हो जाता है. लड़कियां ट्रेडिशनल कपड़ों, चूड़ियों और जूलरी की शॉपिंग शुरू कर देती हैं. इसके साथ साथ वो नेल आर्ट पर भी ध्यान देती हैं. आप भी इस बार सजने संवरने में अपने नेल्स को नज़रअंदाज़ ना करें. वैसे भी नेल आर्ट डिज़ाइन काफी ट्रेंड में हैं. ये आपके फेस्टिव लुक को पूरा करते हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए 6 स्टाइलिश नेल आर्ट डिज़ाइन लेकर आए हैं, जो इस फेस्टिव सीज़न में आपके हाथों की रौनक बढ़ा देंगे.

मीनाकारी स्टाइल नेल आर्ट
राजस्थानी मीनाकारी डिज़ाइन से इंस्पायर्ड ये नेल आर्ट ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ बहुत अच्छा लगता है. साड़ी या सूट के साथ ये परफेक्ट लगता है. आप भी इस तरह के बेस खूबसूरत नेल आर्ट जरूर ट्राई करें.

ओम्ब्रे फिनिश
अगर आप कुछ सटल और एलिगेंट चाहती हैं, तो ओम्ब्रे मिक्स शानदार ऑप्शन है. आप ऑफिस से लेकर फेस्टिव पार्टी तक, हर जगह इस नेल आर्ट को कैरी कर सकती हैं. ये आपके मार्डन और इंडियन, दोनों लुक के साथ जचेंगे.

लीफ पेटर्न
हरे पत्तों और बेल पत्तियों के डिज़ाइन सावन के मौसम में काफी पसंद किए जाते हैं. वैसे भी सावन के महीने में ग्रीन कलर ही सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहता है. ये नेल आर्ट कुर्तियों और इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ खूब जंचते हैं.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर छा जाएगा आपका ट्रेडिशनल लुक, ट्रेंड में हैं ये 6 शानदार चंदेरी सिल्क सूट

ग्लिटर नेल्स
अगर अपने लुक में थोड़ी चमक धमक और ग्लैमर जोड़ना चाहती हैं, तो ग्लिटर नेल आर्ट ट्राई करें. इस तरह के डिज़ाइन रक्षाबंधन और तीज जैसे खास त्योहारों के लिए एकदम बढ़िया रहते हैं.

मैट टच
मैट फिनिश वाले नेल्स पर हल्का सा गोल्डन टच या लाइनिंग आपके हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देगा. इस तरह आपको मिनिमल लेकिन रॉयल लुक मिलेगा. ये डिज़ाइन मॉडर्न लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं.

फ्रेंच टिप्स
ट्रेडिशनल फ्रेंच नेल्स को सावन में स्टाइलिश ट्विस्ट देने के लिए आप टिप्स पर छोटे छोटे फूलों की पेंटिंग बनवा सकती हैं. इस तरह का नेल आर्ट मॉडर्न के साथ साथ ट्रेडिशनल फेस्टिव लुक भी देता है. इस सावन आप अपने नेल्स को इस तरह से सजा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः फेस्टिव सीज़न के लिए खरीद लें ये 5 स्टाइलिश चिकनकारी कुर्ता सेट्स, लखनऊ की नज़ाकत के साथ मिलेगी फैशन की चमक
