Maalik OTT release: गैंगस्टर ‘मालिक’ की कहानी अब जल्द ही बड़े पर्दे से ओटीटी पर दस्तक देगी. आप भी जानें कब और कैसे देख सकते हैं राजकुमार राव की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म.
16 July, 2025
Maalik OTT release: राजकुमार राव एक बार फिर दमदार और डॉर्क कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं. उनकी नई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ में, 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और इसकी ओटीटी रिलीज़ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वैसे भी 5 दिनों में राजकुमार राव की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. 54 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म टिकट खिड़की पर अपनी लागत निकाल ले, यही बड़ी बात होगी.
कहां रिलीज होगी फिल्म
‘मालिक’ जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, क्योंकि ये फिल्म का ऑफिशियल डिजिटल पार्टनर है. हालांकि, मालिक की ओटीटी रिलीज़ की डेट सामने नहीं आई है. वैसे भी रूल्स के अकॉर्डिंग थिएट्रिकल रिलीज़ के 6 से 8 हफ्ते के अंदर फिल्म ओटीटी पर आ जाती है. ऐसे में उम्मीद है कि राजकुमार राव की मालिक 22 अगस्त से 19 सितंबर, 2025 के बीच अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः ट्रेंड में हैं ये स्टाइलिश बैक ब्लाउज डिज़ाइन, आपकी हर साड़ी को बनाए देंगे रॉयल और एलिगेंट

फिल्म की कहानी
मालिक की कहानी इलाहाबाद के पॉलिटिकल माहौल में सेट है, जहां दीपक (राजकुमार राव) अपने किसान पिता पर हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए गैंगस्टर बन जाता है. एक नॉर्मल लड़के से ‘मालिक’ बने दीपक का सफर न सिर्फ खून खराबे से गुजरता है, बल्कि पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल से भी भरा हुआ है. उसकी पत्नी शालिनी (मानुषी छिल्लर) चाहती है कि वो बुराई के रास्ते से बाहर निकल जाए. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर मालिक को पकड़ने की ठान लेता है. अगर आप एक्शन, इमोशन और पॉलिटिक्स का शानदार कॉम्बिनेशन देखना चाहते हैं, तो ‘मालिक’ की ओटीटी रिलीज़ पर नज़र बनाए रखें.
बिग बजट फिल्मों से दूर
राजकुमार राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो अब बड़े बजट की फिल्मों से दूरी बनाकर रखते हैं. इससे फिल्म के प्रोड्यूसर्स को नुकसान होता है. खैर, राजकुमार राव के अलावा उनकी फिल्म ‘मालिक’ में मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी और प्रोसेनजीत चटर्जी जैसे कलाकार भी हैं. पुलकित ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.
यह भी पढ़ेंः अब भारी नहीं, हल्के में भी मिलेगी राजसी शान; ट्रेंड में हैं लाइट वेट गोल्ड जड़ाऊ जूलरी डिजाइन
