Home Top News अब फ्री बिजली पर राजनीति, चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा एलान; 125 यूनिट मुफ्त देने का एलान

अब फ्री बिजली पर राजनीति, चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा एलान; 125 यूनिट मुफ्त देने का एलान

by Live Times
0 comment

Bihar Politics News : बिहार में चुनावी माहौल में लगातार राजनीति के नए सिक्कों पर दाव खेला जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में बिजली को लेकर बड़ा एलान कर दिया है.

Bihar Politics News : हाय ये राजनीति! चुनावों में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर संभव मेहनत कर रही हैं. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगी, जिसका फायदा करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलने वाला है. यह योजना 1 अगस्त, 2025 से लागू की जाएगी. इसकी योजना की जानकारी खुद सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है.

पोस्ट में सीएम नीतीश ने क्या कहा

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लिखा कि हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय किया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी कि जुलाई महीने के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फायदा मिलने वाला है. हमने यह भी तय किया है कि अगले 3 सालों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों और सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर फायदा दिया जाएगा. वहीं, कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्चा राज्य सरकार करेगी और शेष के लिए भी सरकार पूरी सहायता करेगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले वादों का दौर शुरू, CM नीतीश का युवाओं के लिए तोहफा; 1 करोड़ को देंगे रोजगार

सरकार की इस योजना की तारीफ

यहां पर आपको बता दें कि बिहार सरकार ने कुछ दिन पहले ही ऊर्जा विभाग ने एक प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भी भेजा था. राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर BJP के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस योजना की तारीफ की थी. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में NDA सरकार का ये एक बड़ा फैसला है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार का ये कदम स्वागत के काबिल है.

युवाओं के लिए नौकरी देने का वादा

बता दें कि इसके पहले सीएम नीतीश कुमार ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का भी वादा किया है. उन्होंने आने वाले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया है. इसकी जानकारी खुद सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की है. सीएम ने लिखा कि अगस्त 2025 तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल 50 लाख नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया था. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है और 50 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य को निश्चित रूप से प्राप्त कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: टेकऑफ के बाद बंद हुआ इंजन, सामने आई पायलटों के बीच की बातचीत; पता चली हादसे की वजह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?