Kolhapuri Chappal For Women : कोल्हापुरी चप्पल एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनकी लेटेस्ट डिजाइन आपके लुक को बिल्कुल देसी टच देते हैं.
Kolhapuri Chappal For Women : कोल्हापुरी चप्पलें वैसे तो हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं लेकिन इधर बीच एक बार से वह सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनके कलर और डिजाइन आपको बिल्कुल देसी टच देते हैं. इनके डिजाइन किसी भी तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. ये Chappal पहनने पर पैरों को बहुत ही आराम देते हैं. बता दें कि कोल्हापुरी चप्पल मुख्य रूप से महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बनाए जाते हैं इसलिए इनका नाम कोल्हापुरी चप्पल है. तो अगर आप भी इसे खरीदने वाली हैं तो इसके पहले ये डिजाइन देख लें.
कलरफुल चप्पल

इस तरह के लाइट वेट और कलरफुल Kolhapuri Chappal न केवल दिखने में बल्कि पहनने में भी बहुत स्टाइलिश होते हैं. आप इन्हें हर तरह के ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं.
टिपिकल चप्पल

कोल्हापुरी चप्पल के टिपिकल डिजाइन लोगों के बीच ज्यादा फेमस हैं. ये डिजाइन सूट के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं. ये रेगुलर फिट हैं, जो पैरों को आराम देते हैं.
डिजाइनर चप्पल

कोल्हापुरी ने अपने चप्पलों के डिजाइन के साथ काफी एक्सपेरिंमेंट करते हैं. इस तरह के डिजाइनर चप्पल आप शादी में भी कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Apoorva Sizzling Look : All Black में रिबेल किड Apoorva का सिजलिंग अंदाज लूट लेगा आपका दिल, देख लें ये तस्वीरें
कुल लुक चप्पल

इस तरह के सिंपल और कंफर्टेबल चप्पल आपको क्लासी दिखाने में मदद करते हैं. इन्हें आप जीन्स के साथ-साथ इंडियन वियर के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं.
स्टाइलिश चप्पल

कोल्हापुरी चप्पलों को डिजाइन करने वाले लोग हर ओकेजन के हिसाब से अपने चप्पलों को मार्केट में लाते हैं. इस तरह के डिजाइनर फिटवियर आपको और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Shell Bangles For Trendy Looks : हर हाथों को पसंद आएंगे शैल डिजाइन वाली चूड़ियां, हर कोई आपको करने की करेंगा कॉपी
