Apoorva Sizzling Look : रिबेल किड Apoorva कॉन्ट्रोवर्सी के साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. उनके हर लुक पर फैन्स फिदा हो जाते हैं.
Apoorva Sizzling Look : रिबेल किड Apoorva बेहद कॉन्ट्रोवर्सी में रहती हैं. वो जिस भी शो में जाती हैं उनका बिंदास अंदाज हर किसी को पसंद आता है. इतना ही नहीं उनका फैशन सेंस भी बेहद कमाल का होता है. वह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स के लिए तस्वीरें भी साझा करती हैं. उनका मॉडर्न लुक से लोगों की नजर नहीं हटती है. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके ब्लैक ड्रेसेस का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप भी स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के आउटफिट आपको हॉट दिखाने में मदद करते हैं.
हॉल्टर नेक

ब्लैक कलर के इस हॉल्टर नेक ड्रेस में Apoorva बेहद हॉट लग रही हैं. आप इस करह के ड्रेस पार्टी में पहनकर जा सकती हैं. ये दिखने के साथ-साथ स्टाइलिंग के लिए भी शानदार है.
शॉर्ट ड्रेस

शॉर्ट ड्रेस में Apoorva का ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है. उन्होंने इस ड्रेस के साथ रेड कलर की हील स्टाइल की है. इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है.
यह भी पढ़ें: Adaa Khan Traditional Look : टीवी की नागिन Adaa Khan के इन लुक्स से नहीं हटेगी आपकी नजर, ग्लो पर टिक जाएगी निगाहें
ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्डर ड्रेस ब्लैक ड्रेस नाइट पार्टी के लिए अच्छा विक्लप है. Apoorva अपने फैशन सेंस के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. इस गाउन के साथ उनका हेयर स्टाइल भी कमाल का लग रहा है.
बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में हैं. आप इन्हें पार्टी से लेकर क्लबिंग के लिए स्टाइल कर सकती हैं. इसके साथ न्यूड मेकअप आपके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना सकते हैं.
स्कर्ट-टॉप

इस तरह के लेदर स्कर्ट-टॉप में रिबेल किड काफी रॉयल लग रही हैं. इसे आप पार्टी या फ्रेंड्स गेट-टूगेदर में कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Genelia Classy Saree Look : Genelia के इंडियन लुक पर टिक जाएगी आपकी नजरें, सादगी लूट लेगी मेहफिल