Labubu Doll Controversy: Labubu एक कला है, और उसकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि लोग आज भी अजीबोगरीब, नया और असामान्य कुछ देखने के लिए तैयार हैं,बशर्ते वे सच और कल्पना में फर्क समझ पाएं.
Labubu Doll Controversy: इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसी गुड़िया ने हलचल मचा दी है, जिसे देखकर लोग उतने ही आकर्षित हो रहे हैं जितने डर रहे हैं. इस गुड़िया का नाम है Labubu, जो सोशल मीडिया से लेकर बाजारों तक एक सनसनी बन चुकी है. जहां कुछ लोग इसे क्यूट और कलेक्टिबल मानते हैं, वहीं कई यूजर्स इसे राक्षस का दूसरा रूप बताकर चेतावनी दे रहे हैं. Labubu डॉल आज के दौर का एक उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया पर एक आर्ट पीस को डर की कहानी बना दिया जा सकता है. डरावनी दिखने वाली चीज हमेशा डरावनी नहीं होती, और किसी डॉल का चेहरा उसके इरादों का प्रमाण नहीं.
शैतानी शक की शुरुआत कैसे हुई?
Labubu डॉल के खौफनाक रूप में चर्चित होने की शुरुआत एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो से हुई. इस वीडियो में Labubu डॉल को एक अंधेरे और डरावने बैकग्राउंड के साथ दिखाया गया था, जहां एक शैतानी मूर्ति के पास यह डॉल रखी हुई थी. इसके साथ ही एक मशहूर कार्टून सीन जोड़ा गया, The Simpsons का वो हिस्सा जिसमें एक महिला गलती से एक शैतानी पुतला अपने बच्चे को देती है और फिर उसके जीवन में डरावनी घटनाएं शुरू हो जाती हैं. इस मेल-जोल ने लोगों में एक अजीब सा भ्रम पैदा कर दिया कि Labubu भी ऐसा ही कोई राक्षसी खिलौना है.
Labubu डॉल का असली सच क्या है?
असल में Labubu डॉल को हॉन्गकॉन्ग के आर्टिस्ट “Kasing Lung” ने डिज़ाइन किया था. यह डॉल उनके 2015 के पिक्चर बुक सीरीज “The Monsters” के एक किरदार पर आधारित है. इस किताब में Labubu नाम का एक फिक्शनल क्रिएचर था, जिसे उन्होंने एक खिलौने के रूप में Pop Mart कंपनी के सहयोग से बाजार में उतारा.
Labubu की दिखावट वाकई में अनोखी है, बड़ी-बड़ी डरावनी आंखें, खरगोश जैसे लंबे कान और एक अजीब-सी मुस्कान. यही उसका डरावना और आकर्षक लुक उसे इंटरनेट सेंसेशन बना चुका है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह किसी भी तरह से राक्षसी या शैतानी है.
क्यों हो रही है इतनी डिमांड और अफवाहें?
Labubu डॉल का एक बड़ा कारण उसकी पॉपुलैरिटी का है उसका “ब्लाइंड बॉक्स” कंसेप्ट. इस सिस्टम में ग्राहक को यह नहीं पता होता कि बॉक्स के अंदर कौन-सी डॉल निकलेगी. यह सरप्राइज एलीमेंट लोगों में उत्सुकता और कलेक्शन की भूख को बढ़ाता है. इस डॉल की लोकप्रियता का आलम यह है कि Pop Mart एप अमेरिका में टॉप चार्ट पर पहुंच गया है और कंपनी के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है. लेकिन इसी लोकप्रियता के साथ सोशल मीडिया पर अफवाहों और गलत धारणाओं का तूफान भी चल पड़ा है.

क्या Labubu डॉल वाकई में खतरनाक है?
वर्तमान में Labubu डॉल को लेकर जो डर फैला है, वह पूरी तरह से अफवाहों पर आधारित है. यह डॉल महज एक आर्टिस्टिक कल्पना है, जिसे डरावने लुक के बावजूद केवल कलेक्टिबल और क्रिएटिव टॉय के रूप में ही देखा जाना चाहिए. कोई वैज्ञानिक या धार्मिक प्रमाण नहीं है कि यह किसी राक्षसी ताकत या बुरी शक्ति से जुड़ी हो.
यह भी पढ़ें: Trendy Labubu Dolls: लाबुबू डॉल्स बनीं नया फैशन स्टेटमेंट, मौनी से लेकर रिहाना तक सब हो रहीं दीवानी
