Home मनोरंजन Trendy Labubu Dolls: लाबुबू डॉल्स बनीं नया फैशन स्टेटमेंट, मौनी से लेकर रिहाना तक सब हो रहीं दीवानी

Trendy Labubu Dolls: लाबुबू डॉल्स बनीं नया फैशन स्टेटमेंट, मौनी से लेकर रिहाना तक सब हो रहीं दीवानी

by Jiya Kaushik
0 comment

Trendy Labubu Dolls: ये गुड़ियाएं अब स्टाइल स्टेटमेंट हैं और फैशन वर्ल्ड में उनका सफर अभी शुरू ही हुआ है.

Trendy Labubu Dolls: फैशन की दुनिया में एक नया और थोड़ा अजीब लेकिन बेहद क्यूट ट्रेंड सामने आया है, लाबुबू डॉल्स का. बड़े कान, छोटी आंखें, टेढ़े-मेढ़े दांत और एक शरारती मुस्कान वाली ये गुड़ियाएं अब केवल खिलौने नहीं रह गई हैं, बल्कि ग्लोबल फैशन एक्सेसरी बन चुकी हैं. हांगकांग के आर्टिस्ट केसिंग लुंग द्वारा डिज़ाइन की गई ये डॉल्स ‘The Monsters’ सीरीज का हिस्सा हैं, और अब इनका जलवा सिर्फ एशिया तक नहीं, बल्कि हॉलीवुड तक फैल गया है.

जब गुड़िया बनीं ग्लैमर का गहना

इन लाबुबू डॉल्स की सबसे खास बात है इनका “ब्लाइंड बॉक्स” पैकिंग, जिसमें पता ही नहीं होता कि अंदर कौन सी डॉल मिलेगी. यही सस्पेंस इन्हें और खास बना देता है. स्टार्स अब इन्हें अपने बैग, बेल्ट और लुक्स के साथ स्टाइल कर रहे हैं और ये क्यूट-बट-क्रीपी लुक हर किसी को खूब भा रहा है.

Labubu: How the Pop Mart dolls conquered the world - BBC News

मौनी रॉय

मौनी रॉय के पास सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि पूरे छह लाबुबू डॉल्स हैं. उन्होंने इन्हें चुपचाप कलेक्ट किया और अब बड़े कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट भी कर रही हैं. उनका अंदाज बता रहा है कि लाबुबू अब बच्चों का खिलौना नहीं, बल्कि फैशन का स्टेटस सिंबल बन चुका है.

शारवरी का स्टाइल गेम भी कुछ कम नहीं

शारवरी वाघ ने लाबुबू डॉल को अपने डिजाइनर हैंडबैग से जोड़कर साबित किया कि फैशन में फन और क्रिएटिविटी कितनी जरूरी है. उनका यह लुक बोल्ड था, यूनीक था और ट्रेंड को नया मोड़ देने वाला भी.

इंटरनेशनल डीवा भी पीछे नहीं

रिहाना और दुआ लीपा जैसी ग्लोबल आइकॉन्स ने भी इस ट्रेंड को अपनाया है. रिहाना ने एक लाबुबू को अपने लुई वुइत्तॉं बैग से लटकाया, जिससे उनका लुक और भी ज़्यादा कूल लगने लगा. दुआ लीपा ने एक रंग-बिरंगा लाबुबू अपने डफेल बैग के साथ कैरी किया, जिसने उनके सिंपल लुक को भी एक playful टच दे दिया.

लिसा की एक पोस्ट ने बढ़ाया ग्लोबल क्रेज

कहा जाता है कि इस ट्रेंड की शुरुआत BLACKPINK की लिसा से हुई थी. उन्होंने जब लाबूबू डॉल के साथ इंस्टा पोस्ट डाला, तो उनके फैन्स पागल हो गए. उसी दिन से यह गुड़िया ग्लोबल ट्रेंड में शामिल हो गई.

क्यों हैं लाबूबू इतनी खास?

लाबुबू डॉल्स की बात करें तो ये सिर्फ क्यूट नहीं, बल्कि अलग हैं. वे परफेक्ट नहीं हैं और शायद यही उन्हें इतना खास बनाता है. कुछ मॉडल रेयर होते हैं, तो कुछ बेहद महंगे और जब इन्हें मौनी, अनन्या या रिहाना जैसी हस्तियां कैरी करती हैं, तो फैशन की दुनिया उन्हें नजरअंदाज कर ही नहीं सकती.

फैशन का नया चेहरा

अब चाहे वह अनन्या पांडे का टोट बैग हो, रिहाना की बांह या लिसा का इंस्टाग्राम, लाबूबू डॉल्स ने साबित कर दिया है कि फैशन सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है. ये गुड़ियाएं अब स्टाइल स्टेटमेंट हैं और फैशन वर्ल्ड में उनका सफर अभी शुरू ही हुआ है.

यह भी पढ़ें: जब राधा संग गोविंद निकले वृंदावन से, तो जयपुर बन गया ‘दूसरा वृंदावन’! क्या आप जानते हैं ये कहानी?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?