Gold Bali Earring Design: शादी-ब्याह से लेकर रोज़ाना पहनने तक, गोल्ड बालियां परफेक्ट रहती हैं. ऐसे में आज आपके लिए उनके 6 ट्रेडिशनल डिज़ाइन्स लेकर आए हैं.
17 July, 2025
Gold Bali Earring Design: गोल्ड बाली एक ऐसा गहना है जो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता. वहीं, सोने की बालियां सदियों से भारत की लड़कियां पहनती आ रही हैं. हां, मगर इनके डिजाइन टाइम के साथ साथ बदलते रहे हैं. ये बालियां महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. खासकर गोल्ड बालियां, हर पीढ़ी की फेवरेट रही हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए सोने की बालियों के नए और खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप भी अपने लुक को स्टनिंग बना सकती हैं.

कुंदन वर्क बाली
सोने की कुंदन बालियों में बारीक काम किया जाता है. इस तरह की बालियां किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ रॉयल लुक देंगी. आप भी अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह की गोल्डन कुंदन बाली अपने लिए खरीद सकती हैं.

पर्ल बाली
हल्की झूलती हुई बालियों में लगे हुए छोटे छोटे मोती, इन्हें ग्रेसफुल और एलीगेंट बनाते हैं. ये डिज़ाइन खासकर फंक्शन या फिर वेडिंग लुक के लिए एकदम परफेक्ट है. आप इन्हें कस्टमाइज भी करवा सकती हैं.

झुमकी स्टाइल बाली
बाली और झुमकी का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल लगता है. ये डिज़ाइन ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ-साथ फ्यूज़न वाइब देते हैं. अगर आप भी यंग और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो इस तरह की बालियां जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः पंजाबी लुक में लगाएं फैशन का तड़का, पहने ट्रेंड में रहने वाले ये 5 नए पटियाला सलवार सूट

मीनाकारी बाली
राजस्थानी पच्ची और कलरफुल मीना वर्क से सजी ये खूबसूरत सोने की बालियां किसी भी फेस्टिव लुक को परफेक्ट बना सकती हैं. इस बार त्योहारों में आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक को इस तरह की बालियों के साथ कम्पलीट करें.

क्लासिक बाली
जिन लड़कियों को लाइटवेट और मिनिमल जूलरी डिज़ाइन पसंद आते हैं, उनके लिए इस तरह की सिंपल गोल्ड बालियां बेस्ट ऑप्शन है. आप इन्हें ऑफिस वियर से लेकर लाइट फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः मेहंदी की जगह सावन में छाए हुए हैं ये सिंपल और सुंदर आल्ता डिज़ाइन, अपने पैरों को भी दें ट्रेडिशनल खूबसूरती
