Aankhon Ki Gustaakhiyan: विक्रांत मैसी के साथ रोमांटिक फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं शनाया कपूर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. आप भी जानें डिटेल.
17 July, 2025
Aankhon Ki Gustaakhiyan: 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. इस फिल्म में शनाया के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता पूरा होने वाला है, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी स्लो है. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म 6 दिनों में 3 करोड़ रुपये का बिजनेस भी पूरा नहीं कर पाई है. खैर, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे ऑडियन्स से मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए शनाया कपूर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं?
ये एक्ट्रेस होतीं फिल्म में
‘आंखों की गुस्ताखियां’ के डायरेक्टर संतोष सिंह ने एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए पहले तारा सुतारिया को कास्ट किया था. सब कुछ तय भी हो चुका था, लेकिन शेड्यूलिंग कन्फ्लिक्ट की वजह से तारा सुतारिया को ये प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा. उनके बाद ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लिए शनाया कपूर को फीमेल लीड के लिए साइन किया गया. इस तरह के शनाया को उनका ड्रीम डेब्यू मिला. संतोष सिंह ने इंटरव्यू में कहा, शुरुआत में हमनें तारा सुतारिया से बात की थी. हालांकि, डेट्स की प्रॉब्लम हो गई. हां, मगर हम जैसी लड़की ढूंढ रहे थे, वो हमें शनाया में मिली. मुझे लगता है कि सब कुछ डेस्टिनी में लिखा होता है’.

यह भी पढ़ेंः कैटरीना कैफ के 42वें जन्मदिन पर देखें उनकी ये 5 आइकॉनिक फिल्में, जिन्होंने बनाया उन्हें सुपरस्टार
लोग कर रहे हैं शनाया की तारीफ
‘आंखों की गुस्ताखियां’ में शनाया कपूर की एक्टिंग को लेकर लोगो से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. हालांकि, शनाया कपूर की फिल्मों का लाइन अप काफी दमदार है. डेब्यू के बाद वो फिल्म ‘तू या मैं’ में दिखाई देंगी. ये एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें शनाया कपूर के साथ आदर्श गौरव लीड रोल में हैं. ये थ्रिलर फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास साउथ स्टार मोहन लाल के साथ एक ऐक्शन ड्रामा फिल्म भी है. ये फिल्म इसी साल दीवाली पर यानी 16 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. कहा जा सकता है कि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के साथ शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अपनी शानदार और दमदार शुरुआत की है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अपनी अपकमिंग फिल्मों में वो बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया की स्टार बन पाएंगी, या नहीं!
यह भी पढ़ेंः Maalik ने दिखाया बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा, कमाई की रेस में पीछे रह गई ‘आंखों की गुस्ताखियां’
