कहा कि कभी गरीबों को बैंकों में घुसने नहीं देते थे. गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे खुलवाए. पहले 10 रुपए भी छिपा कर रखने पड़ते थे. अब महिलाओं के पास जनधन खाते की ताकत है.
Motihari (Bihar): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 7,200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. ये परियोजनाएं मत्स्य पालन, रेल, सड़क और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिला मुख्यालय मोतिहारी की प्रधानमंत्री की यह यात्रा 2014 के बाद से बिहार की उनकी 53वीं यात्रा है. पीएम मोदी ने राजेंद्र नगर (पटना) और नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी और दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा और लखनऊ (गोमती नगर) तथा भागलपुर होते हुए मालदा टाउन और लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
राष्ट्र को कई रेल परियोजनाएं समर्पित
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को कई रेल परियोजनाएं भी समर्पित कीं. इनमें समस्तीपुर-बछवाड़ा खंड में स्वचालित सिग्नलिंग शामिल है, जो कुशल ट्रेन सेवाओं को सक्षम करेगा. इसके अलावा दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइनों का दोहरीकरण, जो 580 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना का हिस्सा है. मोदी ने कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिसमें पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए बुनियादी ढांचे का विकास और सुव्यवस्थित ट्रेन सेवाओं को सक्षम करने के लिए भटनी-छपरा ग्रामीण मार्ग (114 किमी) पर स्वचालित सिग्नलिंग शामिल है. उच्च ट्रेन गति को सक्षम करने के लिए भटनी-छपरा ग्रामीण खंड में कर्षण प्रणाली का उन्नयन ऐसी परियोजनाओं का हिस्सा था. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एनएच-319 के आरा बाईपास के 4-लेन निर्माण की आधारशिला रखी, जो आरा-मोहनिया और पटना-बक्सर को जोड़ता है, जिससे निर्बाध संपर्क सुनिश्चित होगा और यात्रा का समय कम होगा.
परारिया से मोहनिया तक 4 लेन का उद्घाटन
मोदी ने 820 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-319 के परारिया से मोहनिया खंड तक 4 लेन का भी उद्घाटन किया, जो एनएच-319 का हिस्सा है. यह फोर लेन आरा टाउन को एनएच-2 (स्वर्णिम चतुर्भुज) से जोड़ता है जिससे आवागमन में सुधार होगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने माल और लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने और बिहार और झारखंड के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करने के लिए एनएच-333सी के सरवन से चकाई तक पक्के कंधों वाली 2 लेन का भी शुभारंभ किया . उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटीईएस, और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा में एक नई सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) सुविधा और पटना में एसटीपीआई के एक इनक्यूबेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया. पीएम ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत स्वीकृत मत्स्य विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
महिलाओं के पास जनधन खाते की ताकतः पीएम
मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत बिहार में लगभग 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये जारी किए. कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री ने 12,000 मकान मालिकों के गृह प्रवेश के कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपीं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपए से अधिक जारी किए. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को रहने के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाकर दिए हैं. कहा कि जनता ने बिहार को आरजेडी और कांग्रेस से मुक्त किया. कहा कि कभी गरीबों को बैंकों में घुसने नहीं देते थे.गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे खुलवाए. पहले 10 रुपए भी छिपा कर रखने पड़ते थे. अब महिलाओं के पास जनधन खाते की ताकत है.
ये भी पढ़ेंः Bihar: पीएम मोदी के ‘हनुमान’ सीटों पर नहीं रहे मान? चिराग और नड्डा की मुलाकात पर सस्पेंस
