Home अंतरराष्ट्रीय फॉरेन ट्रिप और डॉक्यूमेंटेशन का सुलझ गया मामला, वो देश जहां भारतीय कर सकते हैं बिना वीजा के ट्रैवल

फॉरेन ट्रिप और डॉक्यूमेंटेशन का सुलझ गया मामला, वो देश जहां भारतीय कर सकते हैं बिना वीजा के ट्रैवल

by Live Times
0 comment

Introduction

Visa Free Countries For Indians : घूमना किसी को पसंद होता है तो किसी के लिए पैशन. एक बार के लिए आप पसंद को भूल भी जाए पर पैशन को भूल जाना थोड़ा मुश्किल होता है. कई लोग इस वजह से नहीं घूम पाते हैं क्योंकि उनके पास वीजा नहीं होता है. विदेशों में सैर करने के लिए वीजा बेहद जरूरी होता है. फॉरेन ट्रिप…ऐसा ड्रीम जो लाइफ में हर इंडियन एक बार तो जरूर अचीव करना ही चाहता है. कई मौकों पर डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद भी आपका ये सपना पूरा नहीं हो पाता है क्योंकि उन्हें वीजा नहीं मिल पाता. अगर आपका भी ड्रीम भी फॉरेन ट्रिप का है और वीजा को लेकर टेंशन में हैं तो अब बस आप टेंशन फ्री हो जाइए. ऐसा कहने के पीछे की वजह ये है कि हम आपको आज उन देशों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जहां आपको वीजा के झंझट में नहीं उलझना होगा. कई ऐसे देश हैं जो इंडियंस को वीजा ऑन अराइवल प्रोवाइड कराते हैं, यानी कि जैसे ही आपने ड्रीम कंट्री में कदम रखा, आपको वीजा मिल जाता है. तो फिर देर किस बात की…मूड बनाइए, सेविंग कीजिए और हो जाइए तैयार अपने सपनों की उड़ान को एंजॉय करने के लिए.

Table Of Content

  • भूटान
  • नेपाल
  • मॉरीशस
  • मालदीव
  • थाईलैंड
  • फिजी
  • कजाकिस्तान
  • ईरान
  • जमैका
  • डोमिनिका

भूटान

भूटान एक ऐसा देश है जो भारतीय नागरिकों को बिना वीजा के यात्रा करने की अनुमति देता है. उन्हें यहां पर घूमने के लिए केवल एक पहचान पत्र की जरूरत होती है. इनमें वोटर आईडी या पासपोर्ट शामिल हो सकते हैं. भूटान भारतीय नागरिकों को वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा देता है लेकिन प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परमिट की जरूरत होती है, जो आपको आगमन पर आसानी से मिल जाता है. वहीं, अगर आप थिम्पू और पारो के अलावा किसी और क्षेत्रों में यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको थिम्पू में आव्रजन विभाग से विशेष क्षेत्र परमिट लेने की जरूरत होती है.

नेपाल

नेपाल में घूमने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है. आप अपनी पहचान पत्र दिखाकर नेपाल की सैर कर सकते हैं. वहां पर घूमने के लिए कोई समय सीमा नहीं है. आप जितने दिन चाहें उतने दिन नेपाल में बीता सकते हैं. नेपाल भारत का पड़ोसी देश है और भारत-नेपाल शांति और मैत्री संधि के मुताबिक भारतीय नागरिकों को नेपाल में प्रवेश करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है.

यात्रा के लिए इन दस्तावेज का जरूरत

पासपोर्ट

भारतीय नागरिक के पास अगर पासपोर्ट है तो वह बिना वीजा के नेपाल में सैर कर सकते हैं. अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है, तो आप वैध भारतीय मतदाता पहचान पत्र दिखाकर भी नेपाल में घूमने जा सकते हैं. 65 साल से ज्यादा और 15 साल से कम उम्र के भारतीय नागरिक पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या राशन कार्ड जैसे पहचान प्रमाण दिखाकर भी नेपाल घूम सकते हैं.

मॉरीशस

क्या आप अपने परिवार के साथ मॉरीशस जाने का प्लॉन कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. बता दें कि मॉरीशस में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं होती है. भारतीय नागरिक 90 दिनों तक बिना वीजा मॉरीशस की यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, ज्यादा समय रूकने के लिए वीजा की जरूरत होती है. यहां पर बता दें कि मॉरीशस एक छोटा देश है, जो दिल्ली से लगभग डेढ़ गुना बड़ा है. ये यात्रियों के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल हैं. भारतीयों के लिए मॉरीशस में वीजा की जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर आप 90 दिन से ज्यादा समय वहां पर बिता रहे हैं तो फिर आपको वीजा की जरूरत पड़ेगी.

मालदीव

छुट्टियों के लिए मालदीव एक बेहद खूबसूरत जगह है. ये हिंद महासागर में स्थित है. यह मुल्क अपने नीले समुद्र, सफेद रेत के बीच वाटर विला और शांति के लिए जाना जाता है. भारतीयों के लिए जगह बेहद पसंदीदा बन चुका है. भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुफ्त है. यहां यात्रियों को पहले से वीजा लेने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि आगमन के बाद इसे लिया जा सकता है.

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा नीति

भारत और मालदीव के बीच अच्छे संबंधों के चलते भारतीयों को वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा मिलती है. यानी जब आप मालदीव के एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं तभी आपको वहां का वीजा दिया जाता है. इसके लिए किसी दूतावास या ऑनलाइन आवेदन जरूरत नहीं होती है. यहां पर आप 30 दिन बिना वीजा के गुजार सकते हैं लेकिन इससे ज्यादा दिन गुजारने के लिए स्थानीय आव्रजन कार्यालय में आवेदन करना पड़ेगा.

थाईलैंड

थाईलैंड एक बेहद ही खूबसूरत शेहरों में से एक है. ये अपनी संस्कृति, बेहतरीन समुद्रीय तटों, स्वादिष्ट खाने और बजट-फ्रेंडली टूरिज्म के लिए जाना जाता है. भारतीयों के लिए थाईलैंड हमेशा से छुट्टियां मनाने के लिए जाना जाता है. इस सुंदर जगह को घूमने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि थाईलैंड सरकार ने 1 जून, 2024 से भारतीय नागरिकों को वीजा-फ्री की सुविधा दी गई है. लेकिन अगर आप 60 दिन से ज्यादा थाईलैंड में रुकते हैं तो आपको वीजा की जरूरत पड़ेगी.

फिजी

फिजी में जंगल, खनिज और जलीय स्रोत की मात्रा बहुत ज्यादा है. यहीं वजह है कि फीजी को प्रशांत महासागर के द्वीपों मे सबसे
एडवांस माना जाता है. ये अपनी खूबसूरत द्वीपों की समूह की वजह से पूरू दुनिया में फेमस है. बता दें कि ब्रिटेन ने साल 1874 में इस द्वीप को अपने कंट्रोल में लेकर इसे अपना एक कालोनी बना लिया था. इसके बाद वो हजारों भारतीय मजदूरों को 5 साल के लिए
गन्ने के खेतों में काम करने के लिए ले आए थे. फिजी में द्वीपों के समूह में कुल 322 द्वीप हैं, जिनमें से 106 द्वीप ही स्थायी रूप से बसे हुए हैं. भारतीय नागरिक यहां पर 4 महीने के लिए बिना वीजा के रह सकते हैं.

कजाकिस्तान

7 जुलाई, 2022 को कजाकिस्तान की सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए 14 दिन के लिए वीजा फ्री कर दिया है. उन्होंने ये सुविधा पर्यटन, व्यापार और निजी यात्रा उद्देश्यों को देखते हुए किया गया है. आप यहां पर 14 दिन रह सकते हैं और फिर 180 दिनों में कुल 42 दिन तक रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप का फिर मीडिया पर फूटा गुस्सा, वॉल स्ट्रीट जर्नल पर गिरी गाज; दायर किया मुकदमा

ईरान

ईरान घूमने की इच्छा रखने वाले भारतीयों को अब वीजा की जरूरत नहीं है. ईरान की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 4 फरवरी, 2024 से भारत के नागरिकों के लिए वीजा को खत्म करने की मंजूरी दे दी है. हालांकि, इसे लेकर उन्होंने कुछ शर्तें भी रखे हैं. ईरान में अगर आप बिना वीजा के साथ सफर कर रहे हैं तो दूसरी बार आपको यहां आने के लिए 6 महीने का इंतजार करना होगा. इसके साथ ही बिना वीजा के आप वहां पर 15 दिन से ज्यादा नहीं रुक सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि वीजा केवल उन लोगों को ही दिया जाएगा जो ईरान सिर्फ पर्यटन के उद्देश्य से आएगे.

जमैका

जमैका 140वां सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. यह समुंद्र के बीच में बसा एक द्वीप देश है जो कैरेबियन सागर में मौजूद है. यह एक स्वतंत्र द्वीप देश है जिसपर ब्रिटिश राष्ट्रमंडल अपना अधिकार मानता है. इसका मतलब है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय जमैका की शासक हैं. वहीं, भारत के साथ अच्छे संबंध के चलते जमैका भारतीयों को 30 दिन तक वीजा फ्री देता है. जब आप जमैका पहुंचते हैं, तो आव्रजन अधिकारी आपके पासपोर्ट पर एक मुहर लगाते हैं जो आपके लिए एक वैध पर्यटक वीजा का काम करता है.

डोमिनिका

डोमिनिका एक कैरिबियाई द्वीप देश है जो कॉमनवेल्थ का सदस्य भी है. इसके चलते भारतीय नागरिक यहां पर 6 महीने के बिना वीजा के रह सकते हैं. बता दें कि डोमिनिका को नेचर आइलैंड के रूप में भी जाना जाता है. डोमिनिका सरकार की ओर से ये सुविधा पर्यटन, यात्रा या व्यवसाय के लिए दिए गए हैं.

Conclusion

इन जगहों के अलावा भी कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय नागरिक बिना वीजा के जा सकते हैं. इनमें अंगोला, बारबाडोस, बोलीविया, ब्रिटिश वर्जिन आइसलैण्ड्स, बुस्र्न्दी, कंबोडिया, केप वर्डे द्वीप समूह, कोमोरो द्वीप, कुक आइलैंड्स, जिबूरी, इथियोपिया, ग्रेनेडा, गिनी-बिसाऊ, हैती, इंडोनेशिया, जॉर्डन, केन्या, किरिबाती, लाओस, मकाओ, मेडागास्कर, मार्शल द्वीप, मॉरीशस, माइक्रोनेशिया, मंगोलिया, मोंटसेराट, मोजाम्बिक, म्यांमार, नामीबिया, नियू, पलाऊ द्वीप समूह, कतर, रवांडा, समोआ, सेनेगल, सेशल्स, सेरा लिओन, सोमालिया, श्रीलंका, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, तंजानिया, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, त्रिनिदाद और टोबैगो, तुवालू, वानुअतु, जिम्बाब्वे शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान को लेकर ट्रंप का एक और दावा, कहा- मुझे लगता है पांच विमान मार गिराए

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?