Home Top News पंजाब में AAP की पूर्व मंत्री का राजनीति से मोहभंग, विधायक पद से दिया इस्तीफा, छोड़ी Politics

पंजाब में AAP की पूर्व मंत्री का राजनीति से मोहभंग, विधायक पद से दिया इस्तीफा, छोड़ी Politics

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Anmol Gagan Mann

मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. विधायक पद से अध्यक्ष को भेजा गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाना चाहिए. मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं.

Chandigarh: आप नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान (35) ने शनिवार को राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. गायिका से नेता बनीं अनमोल ने 2022 में खरड़ विधानसभा क्षेत्र से अपना पहला चुनाव जीता था. उन्होंने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान को अपना इस्तीफा भेज दिया. मान ने पंजाबी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. विधायक पद से अध्यक्ष को भेजा गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाना चाहिए. मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं. उन्होंने इस फैसले का कारण नहीं बताया.

सरकार में थीं कौबिनेट मंत्री

पार्टी सूत्रों ने कहा कि मान ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था और पार्टी ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मनाने की कोशिश की थी. इस सप्ताह की शुरुआत में मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “हमारे राष्ट्रीय संयोजक श्री @ArvindKejriwal जी के साथ विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. जुलाई 2022 में भगवंत मान सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार के दौरान मान मंत्री बनीं. वह उन पांच विधायकों में शामिल थीं जिन्हें कैबिनेट बर्थ दी गई थी. उस समय वह मान सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने वाली दूसरी महिला थीं. उन्हें महत्वपूर्ण विभाग दिए गए थे – पर्यटन और संस्कृति मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और शिकायतों का निवारण. हालांकि भगवंत मान सरकार ने सितंबर 2024 में मान सहित चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटा दिया.

खरड़ सीट से लड़ी थीं चुनाव

अनमोल गगन मान ने 2022 के विधानसभा चुनावों में खरड़ सीट से शिरोमणि अकाली दल (SAD) के विधायक रंजीत सिंह गिल को 37,885 मतों के अंतर से हराया था. गिल ने दो बार खरड़ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहे और कभी SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के करीबी माने जाते थे, ने भी शुक्रवार को SAD छोड़ दिया था. रियल एस्टेट डेवलपर गिल ने अपने अगले कदम का खुलासा नहीं किया है. मानसा जिले की रहने वाली मान ने जुलाई 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. उन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी (उनके 2022 के चुनावी हलफनामे के अनुसार). राजनीति में कदम रखने से पहले मान ने पंजाबी संगीत उद्योग में अपना नाम बनाया था. उन्होंने ‘सूट’, ‘घेंट पर्पस’, ‘शेरनी’, ‘जमंतन’, ‘गोल्डन गर्ल’, ‘रॉयल जट्टी’, ‘रेड फुलकारी’ और ‘वेली’ जैसे कई गाने गाए. बाद में वह आप की युवा शाखा की सह-अध्यक्ष बनीं और पार्टी के विरोध कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया.

जून 2024 में मिली थी मंत्रिमंडल में जगह

उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के लिए एक प्रचार गीत – ‘केजरीवाल है’ – भी गाया था. 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले मान ने कहा था कि अगर आप सत्ता में आती है, तो सरकार हर फसल पर “पांच मिनट के भीतर” एमएसपी देगी. विपक्षी नेताओं ने उनके वीडियो बयान का इस्तेमाल आप पर निशाना साधने के लिए किया, क्योंकि वह वादा पूरा करने में विफल रहीं. सितंबर 2024 में उन्होंने मोहाली के प्रशासनिक अधिकारियों पर उनके नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. अपने विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर सड़कों और सीवरेज व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए उन्हें अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा. जून 2024 में जब वह मंत्री थीं, तब मान ने एडवोकेट शाहबाज सिंह सोही से शादी कर ली. मोहाली के जीरकपुर स्थित एक गुरुद्वारे में उनकी शादी हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के कई नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः ‘पुर्जे चीन से आते, हम सिर्फ जोड़ने का काम करते हैं…’ राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?