अभिनेत्री ने कहा कि मातृत्व रक्त से नहीं, बल्कि इरादे, प्यार और आजीवन प्रतिबद्धता से परिभाषित होता है. गोद लेने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाना चाहिए.
Kolkata: मशहूर अभिनेत्री और क्रिकेट शो होस्ट मंदिरा बेदी ने कहा है कि जहां लोग आमतौर पर शिशुओं को गोद लेते हैं, वहीं बड़े हो चुके माता-पिताविहीन बच्चों को भी दत्तक माता-पिता मिलने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रक्रिया को सरल बनाया जाना चाहिए. एक जैविक और एक दत्तक बच्चे की मां बेदी ने कहा कि हमारे लिए गोद लेना कभी भी अंतिम उपाय नहीं था. अभिनेत्री मंदिरा ने कहा कि जब मैं अपने पति के साथ डेटिंग कर रही थी, तब मैंने उनसे कहा था कि मैं जैविक बच्चा गोद लेना चाहती हूं. यह सिर्फ़ एक क्षणिक विचार नहीं था, यह एक सपना था जिसे मैंने अपने शुरुआती 20 के दशक से संजोकर रखा था.
मातृत्व रक्त से नहीं, बल्कि इरादे और प्यार से
मंदिरा बेदी ने ‘भारत में गोद लेने को सामान्य बनाना और प्रोत्साहित करना’ विषय पर एक पैनल चर्चा में बोलते हुए कहा कि मातृत्व रक्त से नहीं, बल्कि इरादे, प्यार और आजीवन प्रतिबद्धता से परिभाषित होता है. हालांकि गोद लेने की बातचीत अक्सर शिशुओं के इर्द-गिर्द घूमती है. मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने एक ऐसी वास्तविकता पर ध्यान केंद्रित किया जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. गोद लेने की प्रणाली में बड़े अनाथ बच्चों की काफी दुर्दशा होती है. बहुत सारे बड़े बच्चे छूट जाते हैं. कहा कि हर कोई एक बच्चा चाहता है जिसे वे शुरू से ही गोद में ले सकें. लेकिन थोड़े बड़े बच्चे सिस्टम में अनदेखे और भुला दिए जाते हैं. कहा कि ऐसे बड़े बच्चों के बारे में भी सोचा जाना चाहिए.
बेटी तारा को चार साल की उम्र में लिया था गोद
एक दत्तक मां के रूप में अपना अनुभव बताते हुए मंदिरा बेदी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी तारा चार साल की थी जब वह घर आई थी. उन्होंने गोद लेने वाली एजेंसी में एक दिल दहला देने वाली घटना को याद किया. कहा कि एक और छोटी बच्ची जिसे तीन बार गोद लेने के लिए चुना गया था, केवल अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण हर बार उसे वापस कर दिया गया. यह दिल दहला देने वाला था. उस छोटी बच्ची को अभी भी घर नहीं मिला था. लेकिन मैं इसका जीता जागता सबूत हूं. कहा कि आप उन्हें अपने मूल्य सिखा सकते हैं, प्यार से उनका पालन-पोषण कर सकते हैं, और वे बड़े होकर वह सब कुछ बन जाते हैं जिसका आपने सपना देखा था. मंदिरा बेदी ‘कभी बहू थी’ में काम कर चुकी हैं. वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और आईपीएल की लोकप्रिय होस्ट रह चुकी हैं. पिछले सप्ताह ‘सनफीस्ट मॉम्स मैजिक’ द्वारा इस चर्चा का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ेंः Alia Reaction : Saiyaara की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई आलिया, पोस्ट कर दिया अपना रिएक्शन
