Alia Bhatt Reaction on Saiyaara : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म Saiyaara को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पोस्ट के जरिए फिल्म की जमकर तारीफ की है.
Alia Bhatt Reaction on Saiyaara : मोहित सूरी की फिल्म Saiyaara लोगों को खूब पसंद आ रही है. लोग समय निकालकर थिएटर में उनकी ये फिल्म देखने जा रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड ती जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी ने भी फिल्म देखी और इसका रिव्यू दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये पोस्ट शेयर किया है. आइए जानते हैं आलिया ने फिल्म को लेकर क्या कहा?
आलिया ने अहान-अनीत की तारीफ
इस पोस्ट के जरिए आलिया ने अहान और अनीत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने उन्हें टैग करते हुए लिखा कि ये कहना सही होगा कि दो जादुई सितारे पैदा हुए हैं. मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने आखिरी बार कब ऐसे दो एक्टर्स को इस तरह देखा हो. मैंने तुम दोनों की आंखों में स्टार्स देखा हैं. तुम दोनों इस तरह अपनी-अपनी जगह पर ईमानदारी से चमके हो कि मैं बार बार तुम्हें देख सकती हूं, और सच कहूं तो शायद देखूंगी भी. आलिया ने आगे लिखा कि वो इतनी खुश हैं कि एक बार इस बारे में लिखना काफी नहीं था.
मोहित सूरी को लेकर भी कही ये बात
आलिया भट्ट ने न केवल फिल्म के एक्टर्स की बल्कि डायरेक्टर मोहित सूरी की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने मोहित को जहाज का कैप्टन बताते हुए लिखती हैं, ‘क्या गजब फिल्म है. क्या फीलिंग और क्या गजब का म्यूजिक. आपने मुझे वो फील कराया है जो सिर्फ फिल्में ही करा सकती हैं. सैयारा की आत्मा और दिल दोनों हैं, इसमें कुछ ऐसा है जो सिर्फ आपके साथ रह जाता है, वो भी सबसे बेहतरीन तरीके से. उन्होंने पूरी टीम को बधाई भी देते हुए लिखा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्हें ये फील करने का मौका मिला.
यह भी पढ़ें: Kiara Sidharth Welcomed Baby Girl: Sid-Kiara के घर गूंजी खशियां, हुआ बेटी का जन्म; यूजर्स दे रहे हैं बधाई
इतना हुआ कलेक्शन?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने सिर्फ 2 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म के एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा को फैन्स का प्यार मिल रहा है. इतना ही नहीं फिल्म अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. सैयारा ने दो दिनों में 45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म के बारे में
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म को सिर्फ 60 करोड़ के बजट में बनाया गया है. इसने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. इस फिल्म में एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ही नए चेहरे हैं.
यह भी पढ़ें: Actresses Did Not Marry Second Time : शादी से उठ गया इन एक्ट्रेसेस का भरोसा, अकेले बिता रही हैं अपनी लाइफ
