Best Psychological Thrillers: आज आपके लिए बॉलीवुड की बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवीज की लिस्ट लाए हैं, जिन्हें देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा.
22 July, 2025
Best Psychological Thrillers: बॉलीवुड में साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स की दीवानगी इन दिनों अपने चरम पर है. ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी कहानियां और जबरदस्त सीन्स इन फिल्मों की जान हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें दिमाग को उलझाने वाली फिल्में पसंद हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए ही है. आज आपके लिए बॉलीवुड की बेस्ट 5 साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपका दिमाग हिला कर रख देंगी.
गुप्त
बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोइराला स्टारर थ्रिलर फिल्म गुप्त साल 1997 में रिलीज हुई थी. फिल्म का म्यूज़िक और जबरदस्त ट्विस्ट इसकी खासियत है. इस मर्डर मिस्ट्री में प्यार, धोखा और सस्पेंस का दमदार तड़का है. इसका क्लाइमैक्स आज भी फैन्स को सरप्राइज कर देता है. आप इस फिल्म को कभी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Zee5 पर देख सकते हैं.
तलाश
आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर की फिल्म तलाश इमोशनल और हॉरर का कॉम्बिनेशन है. साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. फिल्म का क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त है कि, आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ेंःSaiyaara के क्लाइमैक्स में क्या वाणी की होती है मौत? जानिए जेनरेशन Z की मोहब्बत और यादों की पूरी कहानी
कहानी
विद्या बालन की पावरफुल परफॉर्मेंस इस फिल्म को सबसे बड़ी खासियत है. साल 2012 में रिलीज हुई ये क्लासिक सस्पेंस थ्रिलर एक प्रेग्रनेंस लेडी की कहानी है, जो अपने मिसिंग हसबैंड को ढूंढने के लिए कोलकाता आती है. फिर इस फिल्म में कई खतरनाक मोड़ आते हैं. पूरी कहानी जानने के लिए आप अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म देख सकते हैं.
अंधाधुन
अंधाधुन साल 2018 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसमें आयुष्मान खुराना, तबू और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. अंधाधुन नेक्स्ट लेवल की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक ‘अंधा’ म्यूजिशियन अंधा होने की एक्टिंग करता है. जब वो एक मर्डर का गवाह बनता है, तब शुरू होती है असली कहानी. आप इस बेहतरीन फिल्म को गूगल प्ले पर घर बैठे देख सकते हैं.
जाने जान
करीना कपूर की OTT डेब्यू फिल्म जाने जान भी इस लिस्ट का हिस्सा है. ये नेटफ्लिक्स मूवी एक सिंगल मदर की कहानी है, जो अपने एक्स हसबैंड का मर्डर छिपाने की कोशिश करती हैं. फिल्म में इतने जबरदस्त ट्विस्ट्स हैं कि आपको हर सीन में शक होगा. करीना के अलावा इस फिल्म में जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और सौरभ सचदेवा भी लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः जब जुबां साथ न दे, तो इन 5 रोमांटिक फिल्मों से करें अपने क्रश से दिल की बात; बिना कहे, बहुत कुछ कह जाएंगी
