Trump On India-Pak War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को रोका है.
Trump On India-Pak War : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर लगातार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बयान दिए जा रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को रोका है.
उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान 5 विमान मार गिराए. मैंने उन्हें कॉल किया और कहा कि सुनो, अब और व्यापार नहीं. अगर तुम ऐसा करोगे, तो तुम्हारा भला नहीं होगा. वे दोनों शक्तिशाली परमाणु देश हैं. लेकिन इसकी नतीजा क्या निकलता और मैंने इसे रोक दिया.
एक और दावे ने पकड़ा तूल
इस दौरान ट्रंप ने एक और दावा किया है जिसने तूल पकड़ लिया है. उन्होंने का कि अमेरिका ने ईरान की पूरी परमाणु क्षमता नष्ट कर दी है और कोसोवो और सर्बिया के बीच संघर्ष को भी रोक दिया है. इस कड़ी में उन्होंने पूर्व-राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कुछ और लोग हैं जिन्होंने कहा कि हमने युद्ध नहीं रोका. हम सदन में अमेरिका की सराहना के रूप में ऐसा कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको लगता है कि बाइडेन ऐसा करेंगे? मुझे ऐसा नहीं लगता. क्या आपको लगता है कि उन्होंने कभी इनमें से किसी देश के बारे में सुना है? मुझे ऐसा नहीं लगता.
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया के साथ एग्रीमेंट, एंजिल्स में सैनिकों की तैनाती समाप्त; भारत के साथ ट्रेड डील पर असमंजस
व्यापार के चलते खत्म किया युद्ध
बता दें कि ट्रेड डील पर बोलते हुए ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बन रहे युद्ध के हालातों को रोका है. उन्होंने आगे कहा कि हमने कई युद्ध को खत्म किया है और यह बेहद गंभीर युद्ध थे. भारत और पाकिस्तान इसका उदाहरण है. दोनों देशों की सीमा पर फाइटर प्लेन को निशाना बनाया जा रहा था. मुझे लगता है कम से कम 5 जेट को गिराया गया था. ऐसा लग रहा था कि युद्ध शुरू होने वाला है. इसके साथ ही हमने ईरान में भी जो किया पूरी वो दुनिया ने देखा. हमने परमाणु ठिकानों को नष्ट कर दिया.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने दिया बयान
वहीं, पाकिस्तान के इस दावे को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने खारिज कर दिया. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि युद्ध के दौरान कुछ लड़ाकू विमान गिराए गए थे. जनरल चौहान ने कहा कि नुकसान युद्ध के शुरुआती दौर में हुआ था, लेकिन सशस्त्र बलों ने अपनी गलतियों को तुरंत सुधार लिया और पाकिस्तान पर फिर से हमला करना शुरू कर दिया.
भारत के एयर चीफ मार्शल का दावा
गौरतलब है कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के कुछ दिनों के बाद से एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारत ने कई हाई तकनीक वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन उस दौरान कितने विमानों तो नुकसान पहुंचा है इसकी संख्या नहीं बताई थी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के साथ जापान का ट्रेड डील पूरा, लगाया 15 फीसदी टैरिफ; पोस्ट कर दी इसकी जानकारी
