Afghani Salwar Suit Designs: एथनिक फैशन में क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न टच चाहिए, तो ये 6 अफगानी सूट सलवार डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
23 July, 2025
Afghani Salwar Suit Designs: इंडियन एथनिक वियर में सलवार सूट की अहमियत हमेशा से रही है. हालांकि, फैशन की दौड़ में अब अफगानी सूट आगे निकल चुके हैं. ये ट्रेंडी डिज़ाइन्स न सिर्फ ट्रेडिशनल होते हैं, बल्कि स्टाइलिश भी लगते हैं. इनकी यही खासियत अफगानी सलवार सूट को अलग बनाती है. फ्लेयर्ड सलवार, खूबसूरत कढ़ाई और मिरर वर्क जैसे एलिमेंट्स अफगानी सूट को रॉयल टच देते हैं. ये सूट हर मौके के लिए परफेक्ट रहते हैं. फिर चाहे त्योहार हो या शादी, हल्दी हो या कैजुअल फंक्शन. यही वजह है कि आज हम आपके लिए 6 ट्रेंडी और स्टाइलिश अफगानी सूट डिजाइन लेकर आए हैं.

मिरर वर्क अफगानी सूट
रंगीन धागों और मिरर वर्क के साथ बने खूबसूरत अफगानी सूट शादी या संगीत के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. आप इन्हें जूतियों और झुमकों के अलावा लाइट मेकअप के साथ स्टाइल करें. आपको परफेक्ट रॉयल लुक मिलेगा.

फ्लोर लेंथ कुर्ती
अगर आप लंबी कुर्तियों की फैन हैं, तो इस बार अफगानी सलवार के साथ लॉन्ग कुर्ती को पेयर करें. ये लुक ट्रडिशनल और एलिगेंट दोनों का बैलेंस लगता है. फेस्टिव सीजन में इस तरह के सूट आपको सबसे हसीन दिखाएंगे.

बांधनी प्रिंट
राजस्थानी स्टाइल में बने बांधनी प्रिंट अफगानी सूट को आप मैचिंग या फिर कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ कैरी करें. इन सूटों पर हल्की कढ़ाई बहुत ही खूबसूरत लगती है. इस तरह के अफगानी सूट सेमी फॉर्मल फंक्शन्स में कमाल का लुक देते हैं.
यह भी पढ़ेंःजब हरियाली तीज पर आप पहनेंगी लहरिया साड़ी, हर कोई सुनाएगा आपके स्टाइल की कहानी

चिकनकारी अफगानी सूट
लखनऊ की पहचान चिकनकारी को भी आप अफगानी सलवार के साथ मैच करें और फ्रेश लुक पाएं. इस तरह के चिकनकारी अफगानी सूट बहुत ही फेमिनिन लुक देते हैं. व्हाइट या पेस्टल शेड्स आपके लुक को भी निखार सकते हैं.

हैवी गोटा पट्टी सूट
त्योहारों के मौसम में गोटा पट्टी वर्क वाले अफगानी सूट सबसे ज़्यादा डिमांड में रहते हैं. ये सूट आपको ट्रेडिशनल लुक देने के साथ साथ स्टाइलिश भी दिखाते हैं. आप रक्षाबंधन पर भी इस तरह का सूट ट्राई कर सकती हैं.

शॉर्ट कुर्ती
अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं और कुछ ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं, तो शॉर्ट कुर्ती के साथ अफगानी सलवार का कॉम्बिनेश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. आप ऐसे सूट को स्टेटमेंट इयररिंग्स और ओपने हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें. वैसे, अफगानी सूट ट्रडिशनल जूलरी, स्टाइलिश दुपट्टा और पंजाबी जूतियों के साथ बहुत ही शानदार लुक देते हैं.
यह भी पढ़ेंः कम्फर्ट और ग्रेस के परफेक्ट कॉम्बिनेशन के लिए पहने स्टाइलिश अनारकली कुर्ता सेट्स, रॉयल लुक के साथ मिलेगा पूरा दिन आराम
