Festive Wear Kurta Sets: अगर आप भी चाहती हैं हर नजर आप पर ही टिके, तो इस सीज़न के 6 बेस्ट फेस्टिव कुर्ता सेट्स ट्राई कीजिए. ये ट्रेंडी और कम्फर्टेबल कुर्ता सेट आपको फेस्टिव वाइब्स देंगे.
23 July, 2025
Festive Wear Kurta Sets: त्योहारों का सीजन दस्तक दे चुका है. ऐसे में लड़कियों ने भी अपनी खरीदारी शुरू कर दी है. चाहे रक्षाबंधन हो, जन्माष्टमी या फिर तीज, हर मौके पर एक एलीगेंट और ट्रेंडिंग कुर्ता सेट आपकी पर्सनैलिटी को निखार सकता है. ट्रेडिशनल आउटफिट में मॉडर्न टच देने के लिए आजकल मॉर्केट में ढेरों स्टाइलिश कुर्ता सेट्स के ऑप्शन मौजूद हैं. ऐसे में अगर आपको भी परफेक्ट फेस्टिव लुक की तलाश है, तो एक बार इन डिजाइन्स पर भी नज़र डाल लें. उम्मीद है कि आपकी तलाश खत्म हो जाएगी.

चिकनकारी अनारकली
लखनऊ की खूबसूरत और मशहूर चिकनकारी हमेशा से एलीगेंस के लिए जानी जाती रही है. व्हाइट और पेस्टल जैसे शेड्स में चिकनकारी अनारकली कुर्ता सेट बहुत ही ग्रेसफुल अपील देते हैं. इन्हें आप परफेक्ट ज्वेलरी और कोल्हापुरी चप्पलों के साथ पेयर करेंगी तो शानदार फेस्टिव लुक मिलेगा.

अंगरखा स्टाइल
राजस्थानी टच वाले अंगरखा डिज़ाइन्स कुर्ता सेट इस साल फिर से ट्रेंड में हैं. ये कुर्ता सेट न सिर्फ स्टाइलिश दिखते हैं, बल्कि हर बॉडी टाइप पर खिलते भी हैं. आप हैवी झुमकों के साथ अपने अंगरखा कुर्ता सेट को स्टाइल कर सकती हैं.

प्रिंटेड अनारकली
अगर आप कुछ फ्लोई और फेमिनिन आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो प्रिंटेड अनारकली कुर्ता सेट्स बेस्ट ऑप्शन हैं. फ्लोरल प्रिंट्स या ब्लॉक प्रिंट्स वाले कुर्ते को आप मैचिंग दुपट्टे और प्लाज़ो के साथ टीमअप कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः जब हरियाली तीज पर आप पहनेंगी लहरिया साड़ी, हर कोई सुनाएगा आपके स्टाइल की कहानी

बनारसी सूट
त्योहारों में थोड़ा रॉयल लुक तो बनता है. यही वजह है कि लड़कियां फेस्टिव सीजन के लिए बनारसी सूटों को भी खूब पसंद करती हैं. ये सूट अपनी ब्राइटनेस और क्लासिक अपील के लिए जाने जाते हैं. गोल्डन ज्वेलरी और परफेक्ट हेयरस्टाइल के साथ आप भी इस सूट में ट्रेडिशनल स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं.

कंट्रास्ट कुर्ता सेट
अगर आपको भी यूनिक कॉम्बिनेशन पसंद है, कंट्रास्ट कुर्ता सेट्स चुनें. कलरफुल आउटफिट त्योहरों के दिनों में बहुत ही सुंदर लगते हैं. परफेक्ट दिखने के लिए आप इन कुर्ता सेट को पंजाबी जूती और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं.

मिरर वर्क सूट
गुजरात और राजस्थान से इंस्पायर्ड मिरर वर्क सूट सेट हमेशा से ही फेस्टिव फैशन की जान रहे हैं. कुर्ते पर लाइट कढ़ाई और शीशे का काम आपके लुक को शाइनी टच देगा. तो, देर किस बात की? इन खूबसूरत कुर्ता सेट्स के साथ आप भी त्योहारों पर सजिए, संवरिए स्टाइलिश दिखिए.
यह भी पढ़ेंः प्लाजो हुआ पुराना अब मार्केट में छाए हुए हैं अफगानी सलवार सूट, पहनकर आप भी लगाएं ट्रेडिशनल में स्टाइल का तड़का
