Home Top News आप तो ऐसे न थे, केजरीवाल अब कांग्रेस को ही बताने लगे ‘B’ टीम, गुजरात पहुंचकर लगाए कई आरोप

आप तो ऐसे न थे, केजरीवाल अब कांग्रेस को ही बताने लगे ‘B’ टीम, गुजरात पहुंचकर लगाए कई आरोप

by Vikas Kumar
0 comment
Arvind Kejriwal

गुजरात पहुंचे दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने बीजेपी के साथ ही कांग्रेस पर भी कई आरोप लगाए.

Arvind Kejriwal attacks gujarat BJP government: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की बीजेपी सरकार पर एकबार फिर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि गुजरात में लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद भारतीय जनता पार्टी “भ्रष्ट” हो गई है और उसमें अहंकार आ गया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा गुजरात में “मिली-जुली” हैं और पिछले कई वर्षों से राज्य में गठबंधन सरकार चला रही हैं. गुजरात के अरावली जिले के मोडासा शहर में डेयरी किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा सबसे भ्रष्ट है. वह पशुपालकों को उनके दूध का पूरा दाम न देकर उनका पैसा हड़प रही है. आप डेयरी सहकारी समितियों में जो दूध बेचने जाते हैं, उसके लिए वे आपको प्रति किलोग्राम वसा के हिसाब से भुगतान करते हैं. लेकिन मैंने सीखा है कि अगर आपके दूध में 7.5 प्रति किलोग्राम वसा है, तो वे आपको केवल 7 प्रति किलोग्राम वसा के हिसाब से भुगतान करते हैं और हजारों रुपये अपनी जेब में डाल लेते हैं.”

डेयरी किसानों का किया जिक्र

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन डेयरी किसानों के बारे में बोल रहे थे जो गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) को दूध बेचते हैं और अपने उत्पादों की मार्केटिंग अमूल ब्रांड नाम से करते हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि डेयरी सहकारी समितियों पर वास्तव में किसानों का नियंत्रण होना चाहिए, लेकिन गुजरात में भाजपा नेताओं ने इन संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने दावा किया, “इन डेयरी सहकारी समितियों को नियंत्रित करने वाले भ्रष्ट भाजपा नेता आपका पैसा हड़प रहे हैं. इस साल (जीसीएमएमएफ के घटक साबर डेयरी द्वारा) मामूली बोनस की घोषणा के बाद डेयरी किसानों को आंदोलन करना पड़ा. हालांकि, जब उन्हें पता चला कि केजरीवाल यहां आ रहे हैं, तो उन्होंने बोनस बढ़ा दिया. कांग्रेस ने पहले कई वर्षों तक गुजरात पर शासन किया था, लेकिन किसानों को कुचलने की कोशिश करने और आंदोलन शुरू करने पर पुलिस द्वारा उन पर गोलीबारी करने के बाद उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा.”

किसानों को कुचलने की कोशिश

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इसी तरह, भाजपा अब गुजरात में किसानों को कुचलने की कोशिश कर रही है. इनके (सत्ता में) दिन गिने-चुने रह गए हैं. लगभग 30 वर्षों तक राज्य पर शासन करने के बाद उनमें अहंकार आ गया है. कांग्रेस, जो AAP की पूर्व सहयोगी है, गुजरात में भाजपा के साथ मिलीभगत कर रही है. कांग्रेस और भाजपा राज्य में गठबंधन सरकार चला रही हैं. गुजरात में, जहां 2027 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, बदलाव चाहने वालों के लिए “भ्रष्टाचार मुक्त” AAP ही एकमात्र विकल्प है.” इस कार्यक्रम में केजरीवाल के साथ उनकी पार्टी के सहयोगी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य के आप नेता भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी जा रहे मालदीव और ब्रिटेन तो कांग्रेस को क्यों हुआ पेन? जयराम रमेश ने साधा निशाना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?