Home Latest News & Updates पहले दिन का खेल हुआ खत्म, पंत फिर हुए चोटिल; भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 264 रन

पहले दिन का खेल हुआ खत्म, पंत फिर हुए चोटिल; भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 264 रन

by Live Times
0 comment

IND vs ENG 4th Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू हो गया है. इस दौरान टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है.

IND vs ENG 4th Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में चौथे मुकाबले की शुरुआत 23 जुलाई से हो गई है. इस दौरान भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. वहीं, पहले दिन का मुकाबला खत्म हो चुका है और इंडियन टीम ने 4 विकेट खोकर 264 रन बनाएं हैं. लेकिन इस मुकाबले में भी भारत को तगड़ा झटका लगा है. ऐसे इसलिए क्योंकि ऋषभ पंत वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए. उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. इस कड़ी में शार्दुल ठाकुर और रवींद्र नाबाद रहें.

इंग्लैंड ने जीता टॉस

यहां पर आपको बता दें कि मुकाबले की शुरुआत में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता था गेंदबाजी करने का फैसला किया था और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के ल‍िए न्योता भेजा था. हालांकि, इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है. हालांकि, भारतीय टीम के लिए चौथा मुकाबले में जीत हासिल करना ‘करो या मरो’ जैसा है. अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा.

मैनचेस्टर ग्राउंड पर भारता का रिकॉर्ड

वहीं, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड गाउंड पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पर पहला टेस्ट मैच साल 1936 में खेला गया था. बीते 89 वर्षों में भारतीय टीम ने यहां पर कुल 9 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों में टीम इंड‍िया को कभी भी जीत नहीं मिली है. 4 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ हुए थे.

यह भी पढ़ें: 4th Test : क्या चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव, चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ी संख्या

ऐसा हने वाला है मौसम

वहीं, मैनचेस्टर में अगले 5 दिनों के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी किय गया है. इसकी वजह से मैच में रुकावट आ सकती है. इस सीजन की शुरुआत में काउंटी मैचों में पहली बार बड़े स्कोर बनाए गए हैं. लेकिन ऐसा आखिरी बार मई के महीने में हुआ था. मैच से पहले काफी बारिश हुई है और अब भी बादल छाए रहने की उम्मीद है.

भारत की प्लेइंग 11  

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

यह भी पढ़ें: BCCI को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय खेल विधेयक के दायरे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?