Shilpa Shetty Saree Look: अगर आप हरियाली तीज पर कुछ ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी की ये 6 साड़ियां आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं.
24 July, 2025
Shilpa Shetty Saree Look: हरियाली तीज का त्योहार न सिर्फ व्रत और पूजा के लिए है, बल्कि सजने संवरने का दिन भी है. ये दिन ट्रेडिशनल अंदाज़ में खुशियां मनाने का भी है. हरियाली तीज पर महिलाएं खासतौर पर हरे रंग के साड़ी और सूट में नजर आती हैं. अगर आप भी इस तीज पर कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की फैशन आइकन शिल्पा शेट्टी के साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. हम सभी जानते हैं कि शिल्पा का साड़ी स्टाइल क्लासिक इंडियन लुक में मॉडर्न ग्लैमर का तड़का लगाता है. यही वजह है कि आज आपके लिए उनके 6 खूबसूरत साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जो हरियाली तीज के लिए हैं एकदम परफेक्ट हैं.

पोशाक
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा गुलाबी रंग की राजस्थानी पोशाक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप रेगुलर साड़ी और सूट नहीं पहनना चाहती, तो हरियाली तीज पर राजस्थानी पोशाक भी पहन सकती हैं. इस तरह का ट्रेडिशनल लुक आपको सबका फेवरेट बना देगा.

ऑर्गेंजा साड़ी
शिल्पा की ये क्लासिक साड़ी लुक बहुत ही रॉयल लग रहा है. उन्होंने एक आइवरी कलर की सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को उन्होंने क्लासिक इयररिंग और ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया. ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ शिल्पा ने अपना साड़ी लुक कम्पलीट किया.

प्रिंटेड सिल्क साड़ी
प्रिंट्स का ट्रेंड कभी भी आउट नहीं होता. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की ये प्रिंटेड सिल्क साड़ी क्लास और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस है. आप भी मिनिमल जूलरी और खुले बालों के साथ उनके जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं. ऐसी साड़ियां हर उम्र की महिलाओं के लिए बेस्ट रहती हैं.
यह भी पढ़ेंः प्लाजो हुआ पुराना अब मार्केट में छाए हुए हैं अफगानी सलवार सूट, पहनकर आप भी लगाएं ट्रेडिशनल में स्टाइल का तड़का

मिरर वर्क साड़ी
नाइट फंक्शन्स के लिए मिरर वर्क वाली साड़ियां बेस्ट रहती हैं. अगर आप नाइट पार्टीज और फंक्शन्स के लिए कुछ ग्लैमरस चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी का ये लुक परफेक्ट रहेगा. साड़ी पर मिरर वर्क शिल्पा के लुक को ग्लिटरी टच दे रहा है. सिंपल पोनीटेल और स्टेटमेंट जूलरी के साथ ये लुक पार्टी के लिए एकदम फिट है.

शिफॉन साड़ी
अगर आप लाइटवेट साड़ी में एलिगेंस चाहती हैं, तो शिल्पा का ये लुक परफेक्ट है. शिफॉन फैब्रिक का फ्लोई टेक्सचर और इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज़, आपको गर्मी के मौसम में भी कूल लुक देगा. फेस्टिव सीजन के लिए ये कलर और फैब्रिक, दोनों परफेक्ट हैं.

राजस्थानी प्रिंट
राजस्थानी प्रिंट वाली ब्लू और रेड कलर साड़ी में शिल्पा बहुत ही कमाल लग रही हैं. उन्होंने ट्रेंडी मैचिंग ब्लाउज़ के साथ इस इंडो फ्यूजन लुक स्टाइल किया. परफेक्ट जूलरी और मेकअप ने एक्ट्रेस का लुक पूरा किया. आप भी जब इस तरह रेडी होंगी, तो हरियाली तीज त्योहार का सेलिब्रेशन दोगुना हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः त्योहारों पर दिखें सबसे खास, इन कुर्ता सेट्स के साथ बनाएं अपना फेस्टिव लुक और भी यादगार
