Delhi Weather Latest Update : देश के कई राज्यों में बारिश जारी है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक लगातार भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है.
Delhi Weather Latest Update : उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं पर हल्की बारिश ने माहौल अच्छा कर दिया है तो कहीं ये तबाही बनकर टूट रही है. कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में दिल्ली, हरियाणा-पंजाब, राजस्थान, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई जार्जों के लिए चेतावनी जारी की है और भारी बारिश की आशंका जताई है. इस बीच तेज हवाएं और आंधी के साथ बिजली का भी खतरा बना हुआ है.
दिल्ली में जारी ऑरेंज अलर्ट
IMD ने राजधानी दिल्ली समेत उसके आसपास के इलाकों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आने वाले दो दिनों के लिए इन जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा भी किछ इला कों में जोरदार बारिश भी हो सकती है. आशंका की माने तो 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होगी. वहीं, दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे और 25-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
यह भी पढ़ें: Monsoon Update : मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी, सतर्क रहने की दी चेतावनी
यूपी में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग कू ओर से 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है. वहीं, आज यानी 24 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी कई जिलों में हल्की बारिश आ सकती है.
हिमाचल में आफत की बारिश
वहीं, पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. इस कड़ी में शिमला, कांगड़ा, ऊना, मंडी समेत कई जिलों में आसमानी आफत बरस रही है. बर्थिन, स्लैपर, नादौन, जोगिंदरनगर, अघार, कसौली, देहरा गोपीपुर, घाघस, मुरारी देवी और मलरांव में भारी बारिश से लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसे हालात बार-बार सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आज दिल्ली में जोरदार बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अपडेट; इन राज्यों में भी रेड अलर्ट जारी
