Sleeve Design for Kurti: सिंपल कुर्ती भी दिखेगी फैशनेबल, जब आप सूट में बनवाएंगी ट्रेंडी और कम्फर्टेबल स्लीव्स. आप भी देख लें ये 6 स्टाइलिश डिज़ाइन्स.
24 July, 2025
Sleeve Design for Kurti: ऑफिस वियर का मतलब अब सिर्फ बोरिंग और बेसिक आउटफिट्स नहीं रहे. अब हर कोई क्लासिक और ट्रेंडी लुक्स प्रेफर करता है. कुर्ती जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट में अगर आप भी स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं, तो स्लीव डिज़ाइन पर फोकस करना बहुत जरूरी है. खासकर तब, जब आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो फैशनेबल के साथ साथ प्रोफेशनल भी लगे. ऐसे में आज हम आपके लिए 6 फैंसी स्लीव डिज़ाइन लेकर आए हैं, जो आपकी कुर्ती को नया लुक देंगे.

बेल स्लीव्स
हल्के फ्रिल के साथ फैली हुई ये स्लीव्स सूट में बहुत ग्रेसफुल लगती हैं. अगर आपकी कुर्ती सिंपल है, तो बेल स्लीव्स लुक में स्टाइल जोड़ने का बेहतरीन तरीका हैं. ऑफिस से लेकर छोटे मोटे फंक्शन में भी ये लुक स्मार्ट और एलिगेंट लगेगा.

बटन स्लीव्स
प्लेन कुर्ती और स्लीव्स पर फ्रंट या साइड में बटन ऐड करने से आपका लुक अट्रेक्टिव बन सकता है. ये छोटा सा चेंज बेहतरीन बदलाव है. ये डिज़ाइन सिंपल कुर्तियों को भी ट्रेंडी बना देता है. साथ ही प्रोफेशनल फील भी देता है.

लैम्प स्लीव्स
इस तरह की स्लीव्स ऊपर से फिटेड और नीचे से फ्लेयर होती हैं. इस तरह के स्लीव डिजाइन आपकी कुर्ती को बहुत ही क्लासी लुक देती हैं. खासतौर पर कॉटन या लिनन फैब्रिक में ये डिज़ाइन बहुत सुंदर लगते है. इसके अलावा पार्टी वियर सूट में भी ये कमाल लगती हैं.
यह भी पढ़ेंःत्योहारों पर दिखें सबसे खास, इन कुर्ता सेट्स के साथ बनाएं अपना फेस्टिव लुक और भी यादगार

ट्यूलिप स्लीव्स
ट्यूलिप शेप की तरह क्रॉस डिजाइन में बनी ये खूबसूरत स्लीव्स बहुत ही एलिगेंट और फेमिनिन लुक देती हैं. इस तरह के कुर्ता सेट हर जगह के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. ये बहुत ओवर नहीं लगते और कंफर्टेबल भी होते हैं.

स्लिट स्लीव्स
अगर आप थोड़ा मॉडर्न स्टाइल चाहती हैं, तो स्लिट स्लीव्स भी ट्राई कर सकती हैं. वैसे, भी ये स्लीव डिजाइन काफी टाइम से ट्रेंड में हैं. ये प्रोफेशनल कुर्ता सेट को भी एक स्टाइलिश लुक देती हैं. साइड या फ्रंट स्लिट के साथ बटन या लैस की डिटेलिंग आपके पूरे सूट लुक को खास बना सकती है.

रफल स्लीव्स
थोड़े से रफल्स आपकी स्लीव्स में मूवमेंट और ड्रामा एड कर सकते हैं. अगर आप ऑफिस वियर कुर्ती में रफल बना रही हैं, तो हल्के रफल्स चुनें जो फॉर्मल कुर्ती में अच्छे लगते हैं. इसके अलावा फेस्टिव वियर को भी रफल स्लीव्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंःहरियाली तीज पर शिल्पा शेट्टी के साड़ी लुक्स से लें स्टाइल इंस्पिरेशन, हर रंग में निखरेगा आपका रूप
