Home Top News 49 लोगों को लेकर जा रहा रूसी प्लेन हुआ लापता, चीनी सीमा के पास रडार स्क्रीन पर नहीं दिखा

49 लोगों को लेकर जा रहा रूसी प्लेन हुआ लापता, चीनी सीमा के पास रडार स्क्रीन पर नहीं दिखा

by Sachin Kumar
0 comment
Plane with 49 people disappears radar over Russia Far East

Russia Plane Missing : रूस का प्लेन स्क्रीन रडार से गायब होने के बाद हड़कंप मच गया है. इसी बीच सरकार ने विमान को ढूंढने के लिए बल तैनात कर दिया है.

Russia Plane Missing : रूस के सुदूर पूर्व इलाके में 49 यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान लापता हो गया और अब रूसी अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हैं. एंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एक An-24 विमान लापता हुआ है. स्थानीय आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि साइबेरिया स्थित एयरलाइन अंगारा का प्लेन चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के शहर टिंडा के अपने गंतव्य के पास पहुंचे समय रडार की स्क्रीन से गायब हो गया. दूसरी तरफ क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विमान में पांच समेत 43 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे.

विमान की तलाश में जुटे अधिकारी

गवर्नर ने कहा कि विमान की तलाश के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और सेना के अधिकारियों को भी तैनात कर दिया गया है. एएन-24 विमान ने खाबरोवस्क-ब्लागोवेशचेंस्क-टिंडा पर मार्ग पर उड़ान भर रहा था. यह अपने अंतिम गंतव्य के पास सुरक्षा जांच में विफल रहा और इससे संपर्क टूट गया. क्षेत्र के गवर्नर वासिली ओरलोव के अनुसार, विमान में 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. वहीं, रूसी सरकार समाचार एजेंसी TASS ने इमरजेंसी सेवा का हवाला देते हुए बताया कि विमान में 40 यात्री और चालक के 6 सदस्य सवार थे. रूस के सुदूर पूर्वी ट्रांसपोर्ट प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि विमान टिंडा हवाई अड्डे पर दूसरी बार पहुंचने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. टिंडा हवाई अड्डे के पास पहुंचते समय विमान दूसरी बार लैंडिंग की जिसके बाद संपर्क टूट गया.

क्षेत्रीय उड़ानों के लिए तैयार किया गया विमान

दुर्घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है और मामले की जांच चल रही है. आपको बताते चलें कि साल 2021 में विमान के उड़ान योग्यता प्रमाणपत्र को 2036 तक बढ़ा दिया गया था. रूस ने हाल के वर्षों में सोवियत विमानों से आधुनिक जेट विमानों की ओर रुख करने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन पुराने हल्के विमानों का अभी भी दूर-दराज के क्षेत्रों में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है और दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. बता दें कि AN-24 का पूरा नाम Antonov-24 है, जो एक सोवियत निर्मित मध्यम दूरी का इंजन टर्बोप्रॉप यात्री विमान है. इसको मुख्य रूप से कम दूरी तय करने वालों के लिए बनाया गया है और इसका इस्तेमाल खासकर क्षेत्रीय उड़ानों में ही यूज किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Train Blast : सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले पर लगाई रोक, मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में आया नया मोड़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?