Gold Studs Earrings Designs: अगर आप भी इस वेडिंग सीजन दुल्हन बनने वाली हैं, तो आपके लिए असली सोने में बने स्टड्स इयररिंग्स के डिजाइन लाए हैं. आप भी इनमें से अपने लिए डिजाइन सिलेक्ट कर सकती हैं.
24 July, 2025
Gold Studs Earrings Designs: शादी के बाद हर नई दुल्हन चाहती है कि उसका लुक बेस्ट हो. इसमें ट्रेडिशनल के साथ साथ स्टाइल स्टेटमेंट भी हो. खासकर जब बात जूलरी की हो, तो कानों की बालियां सबसे पहले नजर आती हैं. भारी झुमकों से हटकर अब ट्रेंड में रॉयल लुक वाले गोल्ड स्टड्स ईयररिंग्स हैं. ये दिखने में भले ही मिनिमल हों लेकिन स्टाइल और एलीगेंस में किसी से कम नहीं होते. यही वजह है कि आज आपके लिए लाइटवेट गोल्ड स्टड्स इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन इन्हें आप अपने कलेक्शन में शामिल करके अपने लुक को और खास बना सकती हैं.

कुंदन गोल्ड स्टड्स
लाइटवेट गोल्ड में बने ये कुंदन स्टड्स खूबसूरत कारीगरी के साथ आते हैं. ये स्टड्स डेली वियर में भी रॉयल फील देते हैं. आप इस तरह के इयररिंग्स को इंडियन एथनिक आउटफिट्स के अलावा वेस्टर्न वियर के साथ भी पहन सकती हैं.

पोल्की स्टड्स
फ्लोरल डिजाइन में बने ये गोल्ड स्टड्स पोल्की स्टोन में जड़े होते हैं, जो हर लड़की पर सूट करते हैं. नई दुल्हनों के लिए इस तरह के इयररिंग मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बेहतरीन फ्यूज़न है. आप इन्हें गिफ्टिंग पर्पस के लिए भी देख सकते हैं.

पर्ल स्टड्स
गोल्ड बेस पर छोटे-छोटे मोतियों से बना ये डिज़ाइन बड़ा क्लासी लगता है. आप इस तरह के स्टड्स इयररिंग्स को साड़ी, सूट या फिर लहंगे के साथ भी आसानी से कैरी कर सकती हैं. इस तरह के नए डिजाइन अब काफी पॉपुलर भी हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःहरियाली तीज पर शिल्पा शेट्टी के साड़ी लुक्स से लें स्टाइल इंस्पिरेशन, हर रंग में निखरेगा आपका रूप

जाली वर्क स्टड्स
फाइन जालीदार डिज़ाइन में बने ये लाइटवेट सोने के स्टड्स इयररिंग बहुत ही एलीगेंट लगते हैं. आप इन्हें डेली वियर के लिए भी चुन सकती हैं. ये स्टड्स फॉर्मल, कैजुअल और एथनिक, हर तरह के आउटफिट्स पर अच्छे लगते हैं.

रजवाड़ी स्टड्स
राजस्थानी टच वाले ये स्टड्स पुराने ज़माने की जूलरी से इंस्पायर है. इन पर उभरा हुआ डिज़ाइन आपके लुक को रॉयल फील देता है. इस तरह के लाइटवेट स्टड्स को आप खास मौकों पर पहनने के लिए खरीद सकती हैं.

मिनिमल स्टड्स विद स्टोन
अगर आप कुछ सिंपल लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो इस तरह के स्टोन वाले गोल्ड स्टड्स इयररिंग बेस्ट ऑप्शन है. ये ऑफिस, फंक्शन या पार्टी, हर मौके पर खूबसूरत लगते हैं. इन्हें आप अपने फेस्टिव लुक को संवारने के लिए जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंःअपने लुक को दें नया ट्विस्ट, कुर्ती में बनवाएं ये 6 फैंसी स्लीव डिज़ाइन; सूट पहनकर लगेंगी प्रियंका चोपड़ा
