Shardul Thakur News : शार्दुल ठाकुर ने पिछले रणजी सीजन में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया.
Shardul Thakur News : इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने तीन बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें दो प्लेयर इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. यही एक वजह है कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में मौका दिया गया है. पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के चोटिल होने के बाद वह सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब शार्दुल ठाकुर की चौथे मैच में एक बार वापसी हुई है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने दावा किया है कि यह शार्दुल ठाकुर के लिए आखिरी मौका हो सकता है. वॉन के मुताबिक, अगर शार्दुल चौथे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें टीम में जगह दी गई है.
रणजी सीजन में किया शानदार प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर ने पिछले रणजी सीजन में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था. हालांकि, शार्दुल उस मौके को पूरी तरह से भुना सके और एक मैच खेलने के बाद बाहर हो गए. इसी बीच नितीश रेड्डी के चोटिल होने के बाद उन्हें चौथे मुकाबले में एक बार फिर वापस बुलाया गया है. आपको बतातें चले कि शार्दुल ने पहले मुकाबले में दो विकेट चटका पाए. साथ ही वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए, उन्होंने दोनों इनिंग में 1 और 4 चार ही बना पाए. इसके बाद नितीश रेड्डी को मुकाबला मिला और उन्होंने शार्दुल के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया.
क्या हो सकता है आखिरी मौका?
पहले मुकाबले में खास प्रदर्शन नहीं होने के बाद लगने लगा कि उनको अब सीरीज में फिर से मौका नहीं मिलेगा. हालांकि, उन्होंने पहली पारी में 88 गेंदों में 41 रन बनाकर अपनी सीट पक्की करने का एक मौका हासिल किया है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान क्रिकबज पर माइकल वॉन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह शार्दुल ठाकुर के लिए आखिरी मौका हो सकता है. उन्होंने कहा कि जब आपको जब आपको खिलाने का कोई अवसर नहीं होता है और अचानक एक मौका मिल जाता है तो आप जादू करने की कोशिश में लग जाते हैं. उन्होंने अपने बल्ले से कमाल की पारी खेली है लेकिन उनकी गेंदबाजी की तरफ सबकी निगाहें रहेंगी और उनका आगे का करियर इस पर भी निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत के इंग्लैंड दौरे का अंत, अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से सीरीज से बाहर, कौन थामेगा दस्ताने?
