दुर्घटना मसेरन के पास तरंगला में हुई. हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में चालक और कंडक्टर समेत 29 लोग सवार थे.
Mandi (HP): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में मसेरन के पास तरांगला में भीषण सड़क हादसा हो गया. यात्रियों से भरी हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. बस हादसे में 8 यात्रियों की जान चली गई. चालक-परिचालक समेत 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में चार महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक सरकारी बस सड़क से फिसलकर 100 फीट नीचे खाई में गिर गई, जिससे चार महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना मसेरन के पास तरंगला में हुई. हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस, जिसमें चालक और कंडक्टर समेत 29 लोग सवार थे, सरकाघाट से जिले के दुर्गापुर जा रही थी.
सरकारी मेडिकल कॉलेज में 17 घायल भर्ती
पुलिस ने बताया कि पांच लोगों को सिविल अस्पताल सरकाघाट में, दो को सरकारी मेडिकल कॉलेज नेरचौक में और एक को एम्स बिलासपुर में मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि 17 घायलों का सरकारी मेडिकल कॉलेज नेरचौक, एम्स बिलासपुर और आरकेजीएमसी हमीरपुर में इलाज चल रहा है, जबकि चार का सिविल अस्पताल सरकाघाट में इलाज चल रहा है. स्थानीय निवासियों ने दुर्घटना देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया. मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ितों को निकालने के लिए खड़ी ढलान पर बचाव अभियान चलाया. वर्मा, जो मौके पर मौजूद थीं, ने कहा कि दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि एक घायल महिला यात्री ने एक व्यक्ति से, जिसने उसकी मदद की थी, उसका 1.5 लाख रुपये नकद से भरा बैग लाने को कहा. सहायक ने बैग ढूंढा और घायल महिला को सौंप दिया.
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, जो परिवहन विभाग का प्रभार भी संभालते हैं, ने एम्स बिलापपुर में घायलों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मंडी जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान और घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. उधर, चंबा जिले के मंडून गांव में बीती रात एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनियंत्रित गाड़ी टीन की छत पर गिर गई. जिससे खेम राज पुत्र बृजलाल निवासी बुंदेडी की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः Air India पर संकट या कुछ और? अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद पायलट लगातार कर रहे ये शिकायत
