IND VS ENG Day 4 Highlight : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट लगने के बावजूद पहली पारे में बैटिंग करने उतरें.
IND VS ENG Day 4 Highlight : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों वाली टोस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस दौरान मुकाबले के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पैर में चोट लग गई लेकिन बावजूद इसके पंत ने दूसरे दिन के मुकाबले में भारत की पहली पारी में दोबारा बैटिंग के लिए उतरे. अब जब ऋषभ पंत ने इंजरी के बावजूद ऐसा हौसला दिखाया है, वो काबिले तारीफ है. लोग उनका तालियों के साथ स्वागत कर रहे हैं.
पंत नजर आए इमोशनल
इस दौरान जब पंत बैटिंग करने के लिए ग्राउंड पर आ रहे थे तब वो बेहद इमोशनल दिखें और उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान को चूमा. इतना ही नहीं मैदान पर मौजूद दोनों टीमों के ही सपोर्ट्स ने उनका तालियां के साथ स्वागत किया. ऋषभ पंत की ग्रैंड एंट्री देख दर्शक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
BCCI ने दिया बड़ा बयान
वहीं, BCCI ने भी पंत को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत अब इस मुकाबले में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. जब उनकी जरूरत होगी तब ही वह बैटिंग करने मैदान पर उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, पंत फिर हुए चोटिल; भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 264 रन
कल के मैच का अपडेट
गौरतलब है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन भारत के 358 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 225 रन बना लिए हैं. ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन ही बना सके. इस दौरान इंग्लैंड के जैक क्रॉले और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने 32 ओवर में 166 रन जड़े क्रॉले 113 गेंद पर 84 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. दोनों की साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा. इसके बाद 197 के स्कोर पर बेन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अपना पहला टेस्ट खेल रहे अंशुल कंबोज ने आउट किया.

भारत की ओर से ऐसा रहा प्रदर्शन
इसके पहले भारत की ओर से पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इस दौरान 3 अर्धशतक लगे. इस दौरान साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और ऋषभ पंत ने 54 रनों की शानदार पारी खेली है. इसके साथ ही ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 41 रन बनाए. पहले ही दिन चोट लगने की वजह से ऋषभ पंत 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी तो बल्लेबाजी के लिए उतरे और अहम 54 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: 4th Test : क्या चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव, चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ी संख्या
