Stock Market Today: बाजार के 5वें दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 82,065 पर कारोबार करते दिखा तो वहीं निफ्टी 51 अंक के गिरावट के साथ 25010 पर खुला है.
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है. मार्केट खुलते ही कारोबार रेड जोन में होने लगा. इस दौरान सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 82,065 पर कारोबार करते दिखा तो वहीं निफ्टी 51 अंक के गिरावट के साथ 25,010 पर खुला है. वहीं इसके चलते निवेशकों को एक बार फिर झटका लगा है.
ग्लोबल मार्केट में हलचल
वहीं, गुरुवार के दिन एशियाई बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई थी. जापान के निक्केई में 225 अंक और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.73 परसेंट की गिरावट देखी गई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 भी 0.51 फीसदी गिर गया है. जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी स्थिर रहा.
यह भी पढ़ें: मार्केट में हरियाली लेकर आया शेयर बाजार, हरे दिखें निशान; एशियाई मार्केट ने भी दिखाया दम
अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त
इस दौरान जब कई देशों के बाजार में गिरावट देखी जा रही है तो इस बीच अमेरिका के शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है. S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट नए ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई है. s&p 500 में 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 6,363.35 पर और नैस्डैक 0.18 परसेंट उछलकर 21,057.96 पर क्लोज हुआ. हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 316.38 अंक गिरकर 44,693.91 पर व्यापार करते दिखा है.
कल का ये था हाल
वहीं, अगर कल यानी गुरुवार की बात करें तो इसकी शुरुआत तो अच्छी हुई है लेकिन ये ज्यादा देर तक चल नहीं पाई है. जहां एक ओर सेंसेक्स 130.92 अंक फिसलकर 82,595.72 पर और निफ्टी 23 अंक के गिरावट के साथ 25,196.90 पर क्लोज हुआ.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today Update : फिर सस्ता हुआ सोना, कम हुए इतने रुपये; जानें आपके शहर में क्या है भाव?
