Son of Sardaar 2: सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब 25 जुलाई को रिलीज नहीं होगी. जानें मेकर्स ने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाने का फैसला क्यों लिया.
25 July, 2025
Son of Sardaar 2: बॉलीवुड में हर शुक्रवार नई कहानियां जन्म लेती हैं. 18 जुलाई, 2025 भी कुछ ऐसा ही खास दिन था, जब इंडस्ट्री को दो नए स्टार्स मिले. दरअसल, 18 जुलाई को आहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ थिएटर्स में रिलीज हुई. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन 20.25 करोड़ रुपये कलेक्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार शुरुआत की. अब लोगों में सैयारा का क्रेज देखते हुए अजय देवगन और ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम ने अपनी फिल्म की रिलीज़ को टाल दिया है.
आगे बढ़ी फिल्म की रिलीज
आपको बता दें कि पहले अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’, 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली थी. हालांकि, अब इसे 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. अब ये फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अजय देवगन का मानना है कि नई स्टारकास्ट के साथ थिएटर्स में आई सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर और टाइम मिलना चाहिए. अजय जानते हैं कि आज के टाइम में बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों के लिए भी थिएटर्स में टिकना मुश्किल है. ऐसे में अगर ‘सैयारा’ जैसी फिल्में नई टैलेंट को आगे बढ़ा रही हैं, तो उन्हें सपोर्ट करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः ये 5 बॉलीवुड फिल्में, जिन्हें किताबों से उतारा गया सिनेमा के कैनवास पर; इनमें से कितनी देखीं हैं आपने?
दिखाई देंगे ये स्टार्स
विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, रवि किशन, चंकी पांडे, मुकुल देव, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, कुब्रा सैत और शरत सक्सेना जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड में जहां स्टार्स के बीच कॉम्पटीशन और इनसिक्योरिटी देखी जाती है, वहीं अजय देवगन का ‘सैयारा’ को सपोर्ट करना एक मिसाल पेश करता है. खैर, ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब 1 अगस्त को रिलीज हो रही है. अजय की फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर सोलो परफॉर्म करने का अच्छा मौका होगा. फिर 14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वार 2’ रिलीज हो जाएगी. ‘वॉर 2’ को बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. यशराज फिल्म्स की इस स्पाई थ्रिलर का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुल मिलाकर अगस्त के महीने में आपके लिए कॉमेडी और एक्शन, दोनों तरह का कंटेंट होगा.
